
Gold Rate: सस्ता हुआ या बढ़ गए सोने के दाम? जानिए हफ्तेभर में कितना बदला 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट
AajTak
Gold jewellery बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट सोना यूज करते हैं. आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क दर्ज होता है और 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है.
सोने की कीमतों (Gold Rate) में बीते कुछ समय में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. जहां जुलाई 2024 में पीली धातु के दाम बुंलंदियों पर पहुंचे, तो वहीं बजट 2024 पेश होने के बाद इसका भाव भरभराकर गिरा. लेकिन बीते कुछ दिनों में गोल्ड प्राइस में एक बार फिर से उछाल आया है और घरेलू मार्केट में ये फिर से 74,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया है. आइए जानते हैं बीते एक हफ्ते में सोने का भाव कितना बदला...
MCX पर सोने की कीमत इतनी बदली पहले नजर डालते हैं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 4 अक्टूबर की समाप्ति वाले फ्यूचर गोल्ड की कीमत के बारे में, तो बता दें कि MCX पर गोल्ड रेट बीते एक हफ्ते में बढ़ा है और ये आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को टूटने के बावजूद 74,000 रुपये के पार पहुंच गया है. बीते एक हफ्ते में एमसीएक्स पर सोने की कीमत में अंतर की बात करें, तो बीते 16 सितंबर को 10 ग्राम सोना 73,496 रुपये था, जो कि 20 सितंबर को बढ़कर 74014 रुपये पर पहुंच गया था. इस हिसाब से देखें को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर हफ्तेभर में 10 ग्राम Gold की कीमत में 518 रुपये का उछाल आया है.
घरेलू मार्केट में भी बढ़ा Gold का भाव अब बात करें घरेलू मार्केट की, तो इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एशोसिएशन की वेबसाइट (IBJA) के मुताबिक, बीते 16 सितंबर को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का दाम 73,489 रुपये था, इसके अगले दिन ये गिरकर 73,276 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, वहीं 18 सिंतबर को ये और सस्ता हुआ और कीमत मामूली गिरावट के साथ 73,257 रुपये पर आ गई. इसके अलगे दिन 19 सितंबर को Gold Price फिर उछला और ये 73,485 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, तो वहीं सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 20 सितंबर को पीली धातु का भाव 74,090 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. इस हिसाब से देखें तो घरेलू मार्केट में ये एक हफ्ते में 605 रुपये महंगा हुआ है.
क्वालिटी के हिसाब से गोल्ड रेट (IBJA के मुताबिक)
आईबीजेए की वेबसाइट पर मौजूद घरेलू मार्केट में सोने का ये दाम 3 फीसदी जीएसटी और मेकिंग चार्ज के बिना हैं. मेकिंग चार्ज अलग-अलग होते हैं और इसके चलते देश के तमाम शहरों में सोने की कीमत में बदलाव देखने को मिलता है.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












