
Gold Offers: इधर बजट में सोना हुआ सस्ता, उधर ज्वैलरी पर ऑफर ही ऑफर, बढ़ गई बिक्री...
AajTak
गोल्ड पर सीमा शुल्क में कमी से सबसे बड़ा फायदा इसकी तस्करी रोकने के तौर पर सामने आएगा. हाल के दिनों में देश में गोल्ड की स्मगलिंग काफी बढ़ गई थी.
गोल्ड के सस्ता होने से इस साल नवंबर-दिसंबर के शादी सीजन के लिए ज्वैलरी खरीदने का इंतजार कर रहे ग्राहकों को शानदार मौका मिल गया है. दरअसल, इस साल गोल्ड पर बजट में कस्टम ड्यूटी (Custom Duty) को 15 फीसदी से घटाकर 6 परसेंट कर दिया गया था. इसके बाद सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया, जिसके बाद ज्वैलरी सस्ती होने का इंतजार कर रहे लोगों को मौका मिल गया.
वहीं ज्वैलर्स ने भी ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑफर्स से लेकर अलग-अलग तरकीबों को आजमाना शुरू कर दिया है. ज्वैलर्स ने सोने के आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर 20 से 40 फीसदी तक छूट की पेशकश करनी शुरू कर दी है. इसकी वजह ग्राहकों की तरफ से गहनों की बढ़ी पूछताछ है जिसे वो बिक्री में बदलने के लिए ये ऑफर्स दे रहे हैं. ज्वैलर्स अपना पुराना स्टॉक जल्द से जल्द खत्म करने के लिए ये ऑफर्स दे रहे हैं.
दुबई के भाव पर मिल रहा है गोल्ड! आयात शुल्क में कटौती के बाद दुबई और भारत में गोल्ड की कीमतें करीब करीब बराबर हो गई हैं. ऐसे में ज्वैलर्स दुबई के भाव पर सोना खरीदों जैसे लुभावने स्लोगन देकर ग्राहकों को खींचने की कोशिश कर रहे हैं. वैसे भी सोना सस्ता होने से ग्राहकों की संख्या में 60 फीसदी तक इजाफा हुआ है.
ऑफर्स के अलावा भी दूसरे तरीकों से ग्राहकों को दुकान तक लाने में संभावित GST बढ़ोतरी का दांव चला जा रहा है. ज्वैलर्स कह रहे हैं कि सोने और चांदी की कस्टम ड्यूटी में कटौती की भरपाई करने के लिए सरकार सोने और चांदी की मौजूदा GST दर को 3 फीसदी से बढ़ाकर 9 से 10 परसेंट कर सकती है. वहीं GST दर को 3 से बढ़कर 5 परसेंट किए जाने की बात जानकार भी कह रहे हैं.
गोल्ड की तस्करी होगी बंद! हालांकि गोल्ड पर सीमा शुल्क में कमी से सबसे बड़ा फायदा इसकी तस्करी रोकने के तौर पर सामने आएगा. हाल के दिनों में देश में गोल्ड की स्मगलिंग काफी बढ़ गई थी. उद्योग जगत के लोगों का मानना है कि शुल्क में भारी कटौती से अवैध आयात को खत्म करने में मदद मिलेगी. कारोबारियों का मानना है कि देश में करीब 15 फीसदी सोना तस्करी के रास्ते बाजार में पहुंचता है लेकिन अब इसमें रोक लगेगी क्योंकि आयात शुल्क में कटौती के बाद तस्करी का सोना खरीदने में कोई फायदा नहीं होगा.

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.









