
Germany के सूअर प्रजनन केंद्र में लगी आग, जिंदा भुन गए 55 हजार से ज्यादा पशु
Zee News
जर्मनी में बर्लिन के एक सूअर प्रजनन केंद्र में आग (Fire) लगने से बड़ा हादसा हो गया. घटना में वहां मौजूद करीब 55 हजार जानवरों को अपनी जान गंवानी पड़ी.
बर्लिन: उत्तर-पूर्वी जर्मनी (Germany) में एक सूअर प्रजनन केंद्र (Pig Breeding Center) में आग (Fire) लगने से 55,000 से पशु मारे गए. सूअर प्रजनन केंद्र के संचालक ने गुरुवार को यह जानकारी दी. संचालक के प्रवक्ता ने जर्मन न्यूज एजेंसी डीपीए को बताया कि उत्तर-पूर्वी जर्मनी (Germany) के अल्ट टेलिन में उसका यह सेंटर बना है. मंगलवार को इस सेंटर में अचानक आग लग गई और जल्दी ही यह केंद्र के सभी हिस्सों में फैल गई. आग (Fire) की लपटें फैलते हुए धीरे-धीरे पशुओं के बाड़े तक पहुंच गई.More Related News
