
Gemology: बहुत ही प्रभावशाली है ये रत्न, राहु-केतु और शनि के बुरे प्रभावों को झट से करता है दूर, जानें धारण करने की विधि
ABP News
Gemology: किसी भी ग्रह के बुरे प्रभावों को कम करने के लिए रत्न शास्त्र में रत्नों के बारे में बताया गया है. राशि और ग्रह की दशा को देखते हुए ही व्यक्ति को रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है.
Gemology: किसी भी ग्रह के बुरे प्रभावों को कम करने के लिए रत्न शास्त्र में रत्नों के बारे में बताया गया है. राशि और ग्रह की दशा को देखते हुए ही व्यक्ति को रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है. रत्न सिर्फ स्टाइल के लिए ही नहीं धारण किए जाते, बल्कि जीवन में सुख-शांति बनाए रखने के लिए भी रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है. आज हम एक ऐसे प्रभावशाली रत्न के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनका सीधा संबंध शनि, राहु और केतु तीनों ग्रहों से हैं. यह रत्न है लाजवर्त. रत्न शास्त्र में इस रत्न का संबंध तीनों ग्रह से बताया गया है.
वैसे तो इन तीनों ग्रह के लिए अलग-अलग ,रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं सिर्फ लाजवर्त रत्न धारण करके भी शुभ फल की प्राप्ति की जा सकती है. आइए जानते हैं लाजवर्त रत्न को धारण करने की विधि के बारे में.
