
Ford ने वापस बुलाई 7.7 लाख Explorer, इस खराबी ने बढ़ाया कार क्रैश होने का रिस्क!
AajTak
Ford Motors ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी Ford Explorer की दुनियाभर में 7,75,000 यूनिट्स वापस मंगवाई हैं. इस गाड़ी में एक तकनीकी खराबी की वजह से नॉर्थ अमेरिका में अब तक छह दुर्घटनाओं की रिपोर्ट सामने आई है.
Ford Motors ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी Ford Explorer की दुनियाभर में 7,75,000 यूनिट्स वापस मंगवाई हैं. इस गाड़ी में एक तकनीकी खराबी की वजह से नॉर्थ अमेरिका में अब तक छह दुर्घटनाओं की रिपोर्ट सामने आई है. फोर्ड मोटर्स ने साफ किया है कि जिन लोगों के पास 2013 से 2017 मॉडल की Ford Explorer है. उनमें ही ये तकनीकी खराबी देखी गई है. इसलिए कंपनी ने इन्हीं सालों के मॉडल को वापस मंगवाया है. कंपनी का कहना है कि Ford Explorer के इन मॉडल में क्रॉस-एक्सिस बॉल जॉइंट जाम होने की समस्या हो सकती है. इसकी वजह से कार का रियर सस्पेंशन टो लिंक टूट सकता है.More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












