
FB और Insta में जुड़ेगा फीचर! NFT बनाने से लेकर खरीदने-बेचने तक के मिलेंगे ऑप्शन्स: रिपोर्ट
AajTak
Facebook Insta NFT Feature: फेसबुक की पेरेंट कंपनी Meta अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम प्लैटफॉर्म पर NFT फीचर लाने की तैयारी में है. रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर के तहत यूजर्स NFT बना सकेंगे, शोकेस कर सकेंगे और खरीद या बेच भी सकेंगे.
Cryptocurrency के बाद NFT सबसे ज्यादा चर्चा में है. भारत में भी NFT को लेकर काफी बहस चल रही है. कुछ लोग इसे फ्यूचर मान रहे हैं तो कुछ का मानना है कि ये एक बबल की तरह है जो जल्द ही फूटेगा. सलमान खान सहित दूसरे कई बॉलीवुड ऐक्टर्स NFT लाने का ऐलान कर चुके हैं.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












