
Facebook का दावा कोरोना काल में ऑनलाइन ग्रुप से 92% लोगों को मिली मदद
AajTak
कोरोना में कई ऑनलाइन ग्रुप्स और कम्युनिटी मदद के लिए आगे आएं हैं. इससे लोगों की कई तरह से मदद दी गई है. इसको लेकर Facebook ने एक स्टडी की है. स्टडी में बताया गया भारत में 92 परसेंट लोगों ने कहा कि उन्हें ऑनलाइन कम्युनिटी ग्रुप्स से इस महामारी में मदद मिली है.
Covid-19 की वजह से लोगों को घर में रहना पड़ रहा है. ये हाल पिछले साल से ही है. अब कोरोना के केस भी बढ़ने लगे हैं. इसमें कई ऑनलाइन ग्रुप्स और कम्युनिटी मदद के लिए आगे आएं हैं. इससे लोगों की कई तरह से मदद दी गई है. इसको लेकर Facebook ने एक स्टडी की है. स्टडी में बताया गया भारत में 92 परसेंट लोगों ने कहा कि उन्हें ऑनलाइन कम्युनिटी ग्रुप्स से इस महामारी में मदद मिली है. इस स्टडी का टाइटल The Power of Virtual Communities रखा गया है. इस रिसर्च को NYU Tandon School of Engineering और फेसबुक ने पार्टनरशिप में किया था. रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में 38.8 परसेंट लोगों ने माना कि ऑनलाइन ग्रुप्स ज्यादा इम्पोर्टेंट हैं. जबकि दुनिया में सिर्फ 29.5 परसेंट लोगों ने इस बात को माना. रिसर्च में ये भी पता चला कि 91 परसेंट लोगों ने ऑनलाइन ग्रुप्स की वजह से वो किसी को मदद देने में कामयाब हुए.More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












