
Election 2024: समोसा, बिरयानी, चाय... चुनाव में वर्कर्स को खिलाने-पिलाने पर खर्च की सीमा तय, ये चीजें लिस्ट में शामिल
AajTak
18वीं लोकसभा के चुनाव के लिए मतदान नजदीक आने के साथ ही जिला चुनाव पैनल चुनाव खर्च निगरानी प्रक्रिया के हिस्से के रूप में खर्चों की दरें तय की है. चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों को अपने खर्च का मैनेजमेंट निर्धारित सीमा के अंदर ही करना होगा.
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा कार्यकर्ताओं को खिलाने-पिलाने में खर्च होने वाली चीजों के लिए रेट तय कर दिया है. 18वीं लोकसभा के चुनाव के लिए मतदान नजदीक आने के साथ, जिला चुनाव पैनल चुनाव व्यय निगरानी प्रक्रिया के हिस्से के रूप में खर्चों की दरें तय की हैं.
इस लिस्ट में जलेबी, समोसा, चाय, चिकन और मिठाइयों सहित कई व्यंजनों को शामिल किया गया है. चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों को अपने खर्च का मैनेजमेंट निर्धारित सीमा के अंदर ही करना होगा. आइए जानते हैं कि अलग-अलग राज्यों में किए जाने वाले खर्च पर क्या सुझाव दिए गए हैं.
पंजाब: जालंधर में उम्मीदवार एक कप चाय के लिए 15 रुपये खर्च कर सकते हैं और लोकसभा चुनाव में सार्वजनिक बैठकों और प्रचार अभियानों के दौरान वे लोगों को एक समोसे के लिए भी उतनी ही कीमत दे सकते हैं. हालांकि, मध्य प्रदेश के मंडला में लोग एक कप चाय के लिए 7 रुपये और समोसे के एक टुकड़े के लिए 7.50 रुपये खर्च कर सकते हैं, जिसे देश के कई हिस्सों में मुख्य नाश्ता माना जाता है. जालंधर में छोले भटूरे की कीमत 40 रुपये तय की गई है, जबकि मटन और चिकन की कीमत क्रमश: 250 और 500 रुपये प्रति किलोग्राम है. डोडा (450 रुपये प्रति किलोग्राम) और घी पिन्नी (300 रुपये प्रति किलोग्राम) जैसी मिठाइयां भी मेन्यू में हैं. इसके अलावा लस्सी और नींबू पानी की कीमत क्रमशः 20 और 15 रुपये प्रति गिलास है.
आंध्र प्रदेश सहित ज्यादातर राज्यों में, लोकसभा उम्मीदवार के लिए खर्च की सीमा 95 लाख रुपये निर्धारित है. हालांकि, अरुणाचल प्रदेश, गोवा और सिक्किम में यह सीमा थोड़ी कम यानी 75 लाख रुपये प्रति उम्मीदवार है. इसी तरह, केंद्र शासित प्रदेशों के लिए, खर्च सीमा इलाके के आधार पर प्रति उम्मीदवार 75 लाख रुपये से 95 लाख रुपये तक है.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के पास 2024 के लोक सभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए कोई प्लान है क्या?
मध्य प्रदेश: बालाघाट के रेट कार्ड में चाय की कीमत 5 रुपये कम है, लेकिन समोसे की कीमत 10 रुपये से ज्यादा है. बालाघाट रेट कार्ड में इडली, सांभर वड़ा और पोहा-जलेबी की कीमत भी 20 रुपये है. डोसा और उपमा की कीमत 30 रुपये तय की गई है.

टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद जैसे ढांचे का आधारशिला रखने के बाद अब हैदराबाद में बाबरी मस्जिद की 33वीं बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में Tahreek Muslim Shabban ने ग्रेटर हैदराबाद में बाबरी मस्जिद का स्मारक और कल्याणकारी संस्थान बनाने की घोषणा की है. संगठन का दावा है कि यह स्मारक नफरत नहीं, बल्कि प्रेम और भाईचारे का संदेश देगा.

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.










