Ekadashi Feb 2022: एकादशी की तिथि शुरू हो चुकी है, कल है फाल्गुन मास की 'विजया एकादशी' का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त
ABP News
विजया एकादशी 2022 : पंचांग के अनुसार आज यानि 26 फरवरी 2022 से एकादशी की तिथि प्रारंभ हो चुकी है,लेकिन एकादशी का व्रत कल यानि 27 फरवरी को रखा जाएगा.
विजया एकादशी 2022 : फाल्गुन मास चल रहा है. फाल्गुन मास की कृष्ण में पड़ने वाली एकादशी की तिथि का विजया एकादशी कहा जाता है. इस एकादशी का विशेष धार्मिक महत्व शास्त्रों में बताया गया है. इस एकादशी पर व्रत रखने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है, वहीं शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है. इसीलिए इस एकादशी को विजया एकादशी भी कहा जाता है. पंचांग के अनुसार एकादशी शुरू हो चुकी है, एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा, आइए जानते हैं.
एकादशी की तिथि आरंभ हो चुकी है.हिंदू कैलेंडर के अनुसार एकादशी की तिथि 26 फरवरी 2022 को प्रात: 10 बजकर 42 मिनट से आरंभ हो चुकी है. मान्यता है कि एकादशी की तिथि के आरंभ होते ही व्रत आरंभ हो जाता है.