
Eid-ul-Fitr 2022: आज नहीं दिखा चांद, 3 मई को मनाई जाएगी ईद
AajTak
शव्वाल का चांद नहीं दिखा है. इसलिए ईद तीन मई को मनाई जाएगी.
ईद-उल-फितर 3 मई को मनाई जाएगी. दरअसल मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल के सदर काजी ने कहा कि आज शव्वाल का चांद नहीं दिखा है. लिहाजा कल 30वां रोजा है. उन्होंने कहा कि ईद-उल-फितर 3 मई को होगी.

यूपी के बाराबंकी में एक गंभीर घटना सामने आई जहां टोल प्लाजा कर्मियों ने एक अधिवक्ता को कार के फास्टैग बैलेंस खत्म होने पर पीटा. टोल प्लाजा पर फास्टैग बैलेंस खत्म होने की बात को लेकर विवाद हुआ जिससे कहासुनी और फिर मारपीट तक मामला पहुंच गया. वीडियो वायरल होने पर वकीलों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने प्रदर्शन किया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन टोल कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है.

BMC चुनाव मतदान के दिन नवी मुंबई के खारघर सेक्टर 20 में पैसों से भरे बैग मिलने की खबर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. इस घटना के बाद पुलिस ने एक संदिग्ध के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह आशंका जताई जा रही है कि ये कुल लिफाफे चुनाव से पहले मतदाताओं को लुभाने के उद्देश्य से बांटे जाने वाले थे. फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह पैसा किस पार्टी का था या किस उद्देश्य से रखा गया था. पूरे मामले की जांच जारी है.

Magh Bihu 2026 Wishes in Hindi: माघ बिहू असम के प्रमुख त्योहारों में से एक है. नई फसल की बुवाई और कटाई के चक्र का जश्न माघ बिहू के रूप में मनाया जाता है. इस दिन अग्नि देव की पूजा का विधान है. माघ बिहू के इस शुभ अवसर को खास बनाने के लिए आप अपने प्रियजनों को सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना से भरपूर मैसेज भेजकर माघ बिहू की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

USS अब्राहम लिंकन कैरियर स्ट्राइक ग्रुप मिडिल ईस्ट की ओर बढ़ रहा है. इसमें एक सुपरकैरियर, 3-6 डिस्ट्रॉयर्स/क्रूजर, 1-2 पनडुब्बियां, 7000-8000 सैनिक और 65-70 विमान (F-35, F/A-18 आदि) शामिल हैं. सैकड़ों टोमाहॉक मिसाइलों से ईरान के एयरबेस, नेवी, ऑयल फैसिलिटी और न्यूक्लियर साइट्स पर भारी हमला कर सकता है.

ईरान में खामेनेई शासन के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन की वजह से भारत में टेंशन बढ़ गई है. वहां रह रहे हजारों भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई जा रही है. भारतीय विमानन कंपनियों ने अपने फ्लाइट्स को उस क्षेत्र से डायवर्ट कर दिया है. हजारों कश्मीरी वहां पढ़ाई करते हैं, उनके पैरेंट्स अब मदद की गुहार लग रहे हैं.








