
Edgbaston Birmingham Pitch Report: एजबेस्टन में 2 दिन होगी बारिश, टॉस ही है यहां असली बॉस... जानें पिच का मिजाज
AajTak
Edgbaston pitch report: इंग्लैंड बनाम भारत (India vs England) के बीच दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में बुधवार से शुरू हो रहा है. ऐसे में यहां का पिच का मिजाज, मौसम का हाल कैसा रहेगा और टॉस का पैटर्न क्या रहा है? आइए आपको बताते हैं...
Edgbaston Birmingham pitch report: एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी में भारत को अपने पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था. इससे उबरकर अब भारतीय टीम एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज बराबर करने की कोशिश करेगा. टेस्ट मैच की शुरुआत बुधवार (2 जुलाई) से हो रही है.
हालांकि भारत के लिए यह आसान नहीं होगा, क्योंकि इस मैदान पर भारत ने अब तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 7 में उसे हार मिली है और एक मुकाबला ड्रॉ रहा है. दोनों देशों के बीच सीरीज की शुरुआत हेडिंग्ले में हुई थी, जहां लगातार सातवीं बार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने टेस्ट जीता.
Comeback stronger than setback, ft. #TeamIndia #ENGvIND pic.twitter.com/yDNubWWX1O
एजबेस्टन में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम फायदे में रहती है. यहां पिछले चार टेस्ट मैचों में भी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ही जीती है. इसमें 2022 में इंग्लैंड द्वारा भारत के खिलाफ किया गया अपना सबसे बड़ा सफल रनचेज भी शामिल है.
हालांकि इस बार यूके में गर्मी ज्यादा रही है, जिससे पिच थोड़ी सूखी दिख रही है. इससे हो सकता है कि पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को थोड़ा फायदा मिले. हेडिंग्ले में भी भारत कई मौकों पर मैच में आगे था, इसलिए हालात एकतरफा नहीं कहे जा सकते. पिच के सूखेपन को देखते हुए भारत दो स्पिनर खिलाने का इशारा कर चुका है.
लेकिन पिछले कुछ सालों में एजबेस्ट में स्पिनर्स को खास मदद नहीं मिली है. 2020 के बाद से इंग्लैंड के सात टेस्ट वेन्यू में स्पिनर्स के लिए ये तीसरा सबसे खराब मैदान रहा है. यहां तेज गेंदबाजों को औसतन 30 रन पर विकेट मिला है, जबकि स्पिनर्स को एक विकेट के लिए 44.45 रन खर्च करने पड़े हैं.













