
DU Convocation 2024: डीयू का 100वां दीक्षांत समारोह 24 को, 1.38 लाख छात्रों को मिलेग 'खास' डिग्री
AajTak
दिल्ली विश्वविद्यालय का 100वां दीक्षांत समारोह 24 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है. इस अवसर पर 1.38 लाख छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी. दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे.
दिल्ली विश्वविद्यालय का 100वां दीक्षांत समारोह (DU 100th convocation ceremony) 24 फरवरी को मनाया जा रहा है. इस दीक्षांत समारोह में डीयू के 1.38 लाख छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी. दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे. दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्रों के परिधानों से भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई देगी.
अलग-अलग रंगों के स्टॉल में नजर आएंगे छात्र-छात्राएं : वीसी ने बताया कि दीक्षांत समारोह के दौरान छात्र-छात्राएं अलग-अलग रंग के स्टॉल ओढ़े नजर आएंगे. अलग-अलग वर्गों के छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग रंग के हैंडलूम के स्टॉल पहना नय किया गया है. इस व्यवस्था के अनुसार पीजी के छात्र फिरोजी रंग के हैंडलूम कपड़े के बने अंगवस्त्र ओढ़ेंगे, जिसमें दोनों साइड सुनहरे रंग के बॉर्डर पर विश्वविद्यालय और शताब्दी लोगो रहेंगे.
वहीं, यूजी के छात्रों के लिए पीले रंग का स्टॉल होगा. इस पर भी सुनहरे रंग का बॉर्डर होगा और इस पर दोनों ही लोगो लगे होंगे. वहीं विश्वविद्यालय के पीएचडी, डीएम और एमसीएच के छात्र के स्टॉल का रंग लाल होगा. यह स्टॉल भी हैंडलूम का होगा और इसके दोनो तरफ के बॉर्डर का रंग सुनहरा होगा और इस पर भी दोनों लोगो लगे होंगे.
डिग्री पर होंगे 17 तरह के सिक्योरिटी फीचर :
वीसी ने बताया कि पर्पल रंग का स्टॉल अधिकारियों के लिए होगा और सभी विभागों के हेड और प्रिंसिपल मरून रंग के स्टॉल लेंगे. दिल्ली विश्वविद्यालय जो डिग्री प्रदान करेगा उसमें भी भारतीय मुद्रा की तरह सुरक्षा के फीचर होंगे. प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि डिग्री में भारतीय नोट की तरह 17 अलग-अलग सिक्योरिटी फीचर हैं, यही कारण है कि इसे कॉपी करना आसान नहीं होगा.इसके साथ ही डिग्री पर छात्रों की रंगीन तस्वीर भी लगी रहेगी.इस समारोह में 1.38 लाख यूजी और पीजी छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

iQOO 15 भारत में लॉन्च हो चुका है. हफ्ते भर यूज करने के बाद हमें ये कैसा लगा. इस रिव्यू में बताएंगे. आम तौर पर iQOO की इमेज गेमिंग स्मार्टफोन वाली है. लेकिन इस बार चीजें थोड़ी बदली हैं. इस रिव्यू मे जानेंगे कि ये फोन कैसा परफॉर्म करता है. पेपर पर ये फोन पावरफुल लगता है, लेकिन क्या असलियत में ये अच्छा परफॉर्म कर रहा है? आइए जानते हैं.










