
DU Admission 2021: स्पेशल कटऑफ के आधार पर दाखिले शुरू, इस तरह करें आवेदन
Zee News
दिल्ली विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए 70 हजार सीटें हैं. इन सीटों पर दाखिले के लिए अभी तक तीन कट-ऑफ लिस्ट जारी हुई हैं.
नई दिल्ली: DU Admission 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में एक बार फिर से उच्च मेरिट सूची में कुछ कड़े नियम और शर्तों के साथ मंगलवार से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से जारी स्पेशल कटऑफ (DU Special Cut off list 2021) के माध्यम से छात्रों को दाखिला दिया जाएगा. यह प्रक्रिया उन छात्रों के लिए है, जो पहली, दूसरी, तीसरी कटऑफ के आधार पर दाखिला लेने के लिए योग्य तो थे, लेकिन किन्हीं कारणों से प्रवेश नहीं ले सके.
बुधवार तक होंगे आवेदन दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता के मुताबिक, स्पेशल कट ऑफ लिस्ट के आधार पर दाखिले के लिए 26 अक्टूबर सुबह 10 बजे से 27 अक्टूबर मध्य रात्रि तक आवेदन किया जा सकेगा. रजिस्ट्रार के मुताबिक विभिन्न कॉलेज 28 अक्टूबर तक योग्य आवेदनों को दाखिले की मंजूरी देंगे. फीस का भुगतान 29 अक्टूबर तक किया जा सकता है. आवेदन के लिए स्टूडेंट्स डीयू की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाएं और स्नातक कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करें.
