
Dreams: सपने में दिख जाएं कीड़े तो समझ लें आ गए अच्छे दिन, ये 7 चीजें दिखना भी शुभ
AajTak
सपने तो सभी देखते हैं. कुछ सपने याद रहते हैं और कुछ सपने व्यक्ति भूल जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, हर सपने में एक अर्थ छिपा होता है. सपने शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के होते हैं. ऐसा कहा जाता है कि सपने ज्योतिष का भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. आइए जानते हैं कुछ सामान्य सपनों और उनके अर्थ बारे में....
सपने तो सभी देखते हैं. कुछ सपने याद रहते हैं और कुछ सपने व्यक्ति भूल जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, हर सपने में एक अर्थ छिपा होता है. सपने शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के होते हैं. ऐसा कहा जाता है कि सपने ज्योतिष का भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. आइए जानते हैं कुछ सामान्य सपनों और उनके अर्थ बारे में.... (photo credit- pixabay) सपने में घोड़ा देखना ज्यादातर एक अच्छा शगुन माना जाता है. यदि आप खुद को घोड़े की सवारी करते हुए देखते हैं, तो इसका मतलब है कि आपका जीवन खुशहाल है और किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं है. यदि आप अपने आप को तेज दौड़ते हुए देखते हैं, तो इसका अर्थ है कि आप बिना किसी समस्या का सामना किए अपनी सभी समस्याओं का हल जल्दी खोज लेंगे. (photo credit- pixabay) सपने में बच्चे को देखने के कई अर्थ होते हैं. सपने में एक रोता हुआ बच्चा देखने का अर्थ है कि आपका जीवन निराशाओं में तब्दील हो सकता है. ये आपके प्रेम जीवन में संघर्ष का संकेत दे सकता है. एक बच्चा जो सपनों में चलना सीख रहा है, तो ये आपके जीवन में ताकत और हिम्मत का संकेत देता है. (photo credit- pixabay)More Related News













