
Dizo Watch Pro Review: इन-बिल्ट GPS सपोर्ट वाली अफोर्डेबल वॉच
AajTak
Realme के टेकलाइफ इकोसिस्टम ब्रांड Dizo ने पिछले महीने Dizo Watch Pro को भारत में लॉन्च किया था. ये दरअसल जुलाई में भारत में लॉन्च हुए Realme Watch 2 Pro का ही रिब्रांडेड वर्जन है.
Realme के टेकलाइफ इकोसिस्टम ब्रांड Dizo ने पिछले महीने Dizo Watch Pro को भारत में लॉन्च किया था. ये दरअसल जुलाई में भारत में लॉन्च हुए Realme Watch 2 Pro का ही रिब्रांडेड वर्जन है. Dizo Watch Pro को हमने काफी समय यूज किया है और अब इसका रिव्यू हम आपको बताने जा रहे हैं. इस रिव्यू में हम जाएंगे कि ये Realme Watch 2 Pro से किस तरह से अलग है और क्या आपको इसे खरीदना चाहिए.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












