
Dinesh Karthik IND vs SA: दिनेश कार्तिक ने 16 साल बाद जड़ा अर्धशतक, एमएस धोनी के इस रिकॉर्ड को किया ध्वस्त
AajTak
दिनेश कार्तिक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में 55 रनों की शानदार पारी खेलाी. इस पारी के दौरान कार्तिक ने महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उम्र महज एक नंबर है. 37 साल के कार्तिक ने शुक्रवार को राजकोट टी20 मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 55 रनों की तूफानी पारी खेली. कार्तिक की इस शानदार पारी के दम पर भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है.
दिनेश कार्तिक जब क्रीज पर आए तो उस समय भारत के चार विकेट गिर चुके थे. ऐसे में क्रीज में मौजूद बल्लेबाज पर दबाव होना आम बात रहती है. लेकिन कार्तिक किसी दबाव में नहीं आए और उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए महज 26 गेंदों में ही अर्धशतक जड़ दिया, जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल थे. कार्तिक के टी20 इंटरनेशनल का यह पहला अर्धशतक रहा. इससे पहले दिनेश कार्तिक का उच्चतम स्कोर 48 रन था, जो उन्होंने साल 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था.
एमएस धोनी को पीछे छोड़ा
दिनेश कार्तिक ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू दिसंबर 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था, जो भारत का भी पहला टी20 मैच रहा. मतलब कार्तिक को अपना पहला पचासा बनाने के लिए 15 साल से भी ज्यादा का इंतजार करना पड़ा था. अब कार्तिक ने अर्धशतक लगाकर महेंद्र सिंह धोनी द्वारा बनाए गए एक रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. दरअसल, कार्तिक टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे ज्यादा उम्र के भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
बनाया नंबर-6 पर सबसे बड़ा स्कोर
एमएस धोनी ने साल 2018 में साउथ अफ्रीका के ही खिलाफ 36 साल 229 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया था. कार्तिक ने 37 साल और 16 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया है. इसके अलावा कार्तिक भारत के लिए छठे क्रम पर बैटिंग करते हुए टी20 इंटरनेशनल मे सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले प्लेयर बन गए है. कार्तिक ने इस मामले में भी धोनी को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 52 रन बनाए थे.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












