
Dinesh Karthik: टी-20 में फिनिशर बनने की तैयारी, इस भारतीय क्रिकेटर ने पेश की दावेदारी
AajTak
दिनेश कार्तिक 2019 के निराशाजनक विश्व कप अभियान के बाद भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. कार्तिक ने टी20 में एक फिनिशर के रूप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसमें 2018 निदाहास ट्रॉफी फाइनल में आखिरी ओवर का करिश्माई प्रदर्शन भी शामिल है.
Dinesh Karthik: विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम में वापसी की उम्मीदें अबतक नहीं छोड़ी हैं. कार्तिक इस समय मुंबई में अपने दोस्त और मेंटर अभिषेक नायर के मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. कार्तिक का ध्यान खासकर टी20 प्रारूप में अपने फिनिशिंग स्किल को तेज करने पर है.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












