
Dhanashree Verma Yuzvendra Chahal: धनश्री वर्मा ने पहले 'चहल' सरनेम हटाया, फिर पहली पोस्ट में लिखा- एक राजकुमारी अपने दर्द को...
AajTak
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट शेयर करते हुए फैन्स को चौंकाया है. इन पोस्ट से अंदाजा लगता है कि दोनों के वैवाहिक जीवन में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. धनश्री ने तो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से 'चहल सरनेम' ही हटा लिया है. जबकि चहल नई शुरुआत की बात कर रहे हैं...
Dhanashree Verma Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के निजी जीवन में शायद कुछ गड़बड़ चल रही है. यह बात उनके खुद के और पत्नी धनश्री वर्मा के इंस्टाग्राम से पता चल रही है. धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से 'चहल' सरनेम हटा लिया है.
इसके अलावा युजवेंद्र चहल ने भी हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें लिखा था ‘New Life Loading’. चहल की इस पोस्ट और धनश्री के सरनेम हटाने के बाद कई तरह की बातें की जा रही हैं जो उनकी शादी से जुड़ी हैं.
सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. इनमें ब्रेकअप को लेकर भी दावे किए जा रहे हैं. धनश्री ने 'चहल सरनेम' हटाने के बाद पहली पोस्ट की, जिसमें उन्होंने दर्द में होने का संकेत दिया. धनश्री ने पोस्ट में लिखा- एक राजकुमारी हमेशा अपने दर्द को शक्ति में बदल देगी.
धनश्री की दर्दभरी पोस्ट को चहल ने किया लाइक
इसी के साथ धनश्री ने दो फोटो भी शेयर किए, जिसमें वह शांत बैठी नजर आ रही हैं. जबकि धनश्री पेशे से धनश्री डेंटिस्ट के साथ-साथ डांस कोरियोग्राफर भी हैं. वह यूट्यूब पर अपने वीडियो लगातार शेयर करती रहती हैं. वह हमेशा हंसती नजर आती हैं, लेकिन दोनों फोटोज में गुमशुम नजर आ रही हैं. इसने उनके फैन्स को भी हैरान कर दिया है. मगर इसमें भी बड़ी बात यह है कि युजवेंद्र चहल ने उनकी इस पोस्ट को लाइक किया है.
धनश्री को तीन महीने में ही दिल दे बैठे थे चहल

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












