
Delhi Weather: दिल्ली में शिमला से ज्यादा ठंड, 6 डिग्री पहुंचा पारा, प्रदूषण से भी नहीं राहत
AajTak
IMD Delhi Forecast: मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में इन दिनों शिमला से ज्यादा ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अभी तीन दिन न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक बने रहने का अनुमान है. जबकि शिमला में न्यूनतम तापमान दिल्ली से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है.
Delhi Weather and Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में ठंड ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. बीते दो दिन से दिल्ली में करीब 6 डिग्री तापमान दर्ज किया जा रहा है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के डेटा के मुताबिक, दिल्ली में इन दिनों शिमला से ज्यादा ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अभी तीन दिन न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक बने रहने का अनुमान है. जबकि शिमला में न्यूनतम तापमान दिल्ली से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है.
शिमला से ज्यादा दिल्ली में ठंड! भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, शिमला में अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक जबकि न्यूनतम तापमान 7-8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जबकि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस ही बना रह सकता है. हालांकि, दिल्ली का अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक पहुंच रहा है.
शिमला में आज कितना न्यूनतम तापमान?
दिल्ली में हवा की स्थिति खराब वहीं, दिल्ली में प्रदूषण से भी राहत नहीं मिल रही है. राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के करीब है, जो कि खराब श्रेणी में आता है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो दिल्ली में अब कोहरा और धुंध परेशान कर सकता है.
दिल्ली में 6 डिग्री न्यूनतम तापमान
केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों का AQI बहुत खराब कैटेगरी में हैं. आइए जानते हैं प्रमुख इलाकों में आज (सुबह 8 बजे) कैसी है हवा की गुणवत्ता.

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.











