
David Warner: डेविड वॉर्नर के मैनेजर के खुलासे से भूचाल, अधिकारियों ने दिया था बॉल टेम्परिंग का आदेश, वाइफ ने खोया था बच्चा
AajTak
डेविड वॉर्नर ने बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद कप्तानी के बैन को लेकर जो खुलासे किए हैं, उससे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में भूचाल आ गया है. अब डेविड वॉर्नर के मैनेजर ने कई चौंकाने वाली बात सामने रखी हैं, जिसमें यह भी सामने आया है कि विवाद के बीच डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडिस ने बच्चा भी खोया था.
ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दिनों वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेल रही है लेकिन इसके बीच एक विवाद है जो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में भूचाल मचाए हुए है. डेविड वॉर्नर ने बॉल टैम्परिंग मामले के बाद अपने ऊपर लगे कप्तानी के बैन को हटाने के लिए पहले एप्लीकेशन दी थी, लेकिन बाद में उसे वापस ले लिया. डेविड वॉर्नर ने एक लंबे बयान में बोर्ड पर कई तरह के आरोप लगाए थे, लेकिन अब चीज़ें काफी आगे बढ़ती दिख रही हैं. डेविड वॉर्नर के मैनेजर जेम्स एर्सकिन ने एक इंटरव्यू में कई बड़े खुलासे किए हैं, उन्होंने दावा किया है कि साल 2016 में एक टेस्ट मैच के दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के दो अधिकारियों ने खुले तौर पर खिलाड़ियों को बॉल टेम्परिंग करने को कहा था, ताकि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच जीत सके. इस दावे के बाद क्रिकेट जगत में भूचाल मचा हुआ है.
क्लिक करें: 'क्रिकेट की गंदी लॉन्ड्री के लिए मेरा परिवार वॉशिंग मशीन नहीं बनेगा', जानिए क्यों भड़के डेविड वॉर्नर मैनेजर ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे वॉर्नर के मैनेजर जेम्स एर्सकिन ने एक इंटरव्यू में इस मसले पर विस्तार से बात की. साल 2018 के विवाद सैंडपेपर गेट को लेकर जेम्स ने कहा कि अगर सच सामने आएगा तो कई बड़े खिलाड़ियों का नाम सामने दिखेगा, जब हर कोई कहेगा कि डेविड वॉर्नर को इस तरह क्यों फंसाया गया. जेम्स का कहना है कि सच जरूर सामने आएगा, तब भी कुछ क्रिकेटर्स ने कहा था कि हम सबकुछ बता देते हैं लेकिन कोई हिम्मत नहीं कर पाया. लेकिन इसके बाद जेम्स एर्सकिन ने इंटरव्यू में जो कहा वह हैरान करने वाला था, उन्होंने बताया कि साल 2016 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम 85 पर ऑलआउट हो गई थी और पारी के अंतर से मैच हारी थी. इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के दो अधिकारी ड्रेसिंग रूम में आए थे और टीम से बॉल टेम्परिंग कर बॉल रिवर्स स्विंग कराने की सलाह दी थी, ताकि मैच जीत सकें. इतना ही नहीं जेम्स एर्सकिन ने दावा किया कि जब बॉल टेंपरिंग का यह पूरा विवाद चल रहा था, उस वक्त डेविड वॉर्नर का परिवार काफी डिस्टर्ब था. डेविड वॉर्नर की वाइफ कैंडिस ने इस दौरान एक बच्चा भी खो दिया था, जो परिवार के लिए एक बड़ा झटका था. माइकल कलार्क ने भी किया वॉर्नर का समर्थन डेविड वॉर्नर को जिस तरह निशाने पर लिया जा रहा है, उसके बाद कई खिलाड़ी उनके समर्थन में आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने देश के क्रिकेट बोर्ड पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि गेंद से छेड़छाड़ मामले के बाद डेविड वॉर्नर को ‘बलि का बकरा’ बनाया गया. उस प्रकरण के चार साल बाद वॉर्नर पर अभी भी कप्तानी को लेकर आजीवन प्रतिबंध लगा हुआ है, जबकि उस मामले में वॉर्नर के समान ही दोषी रहे स्टीव स्मिथ वेस्टइंडीज के खिलाफ दिन रात के टेस्ट में कप्तानी कर रहे हैं. वॉर्नर ने नाराजगी में बुधवार को कप्तानी से आजीवन प्रतिबंध हटाने के लिए अपना आवेदन वापिस ले लिया. क्लार्क ने बिग स्पोटर्स ब्रेकफास्ट में कहा, ‘ वह निराश और दुखी है. वह इस बात से और भी दुखी होगा कि स्टीव स्मिथ को टेस्ट कप्तानी का मौका दिया जा रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं उसकी निराशा समझ सकता हूं. उसे कप्तानी से वंचित कर दिया गया. बोर्ड का रवैया भी अस्थिर रहा है. यह अविश्वसनीय है कि एक के लिए कुछ और नियम और दूसरे के लिए कुछ और. अगर बोर्ड को लगता है कि दक्षिण अफ्रीका में उस मामले में शामिल सभी लोगों को कप्तानी से परे रखा जायेगा तो यह उचित होता.’
डेविड वॉर्नर ने जारी किया था इमोशनल बयान आपको बता दें कि नाराज सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने टीम की कप्तानी करने पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटाने को लेकर अपनी याचिका बुधवार को वापस लेते हुए कहा कि वह क्रिकेट की गंदगी को साफ करने के लिए अपने परिवार को वाशिंग मशीन बनाने के लिए तैयार नहीं हैं, उन्होंने साथ ही स्वतंत्र समीक्षा पैनल पर भी सवाल उठाए.
वार्नर को 2018 में केपटाउन टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में उनकी भूमिका के लिए टीम की कप्तानी करने से आजीवन प्रतिबंधित किया गया था. पिछले महीने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अपनी आचार संहिता में बदलाव करने के बाद उन्होंने इस उम्मीद में समीक्षा आवेदन दिया था कि इससे उनके नाम पर कप्तानी के लिए एक बार फिर विचार किया जा सकेगा. इस 36 वर्षीय क्रिकेटर ने अब कप्तानी की महत्वाकांक्षा छोड़ दी है और ‘अपमानजनक’ टिप्पणियों के लिए सीए के पैनल को लताड़ लगाने के साथ पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठाए.
वार्नर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए बयान में कहा, 'मेरे और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के विरोध के बावजूद पिछले हफ्ते मंगलवार को समीक्षा पैनल और समीक्षा पैनल की सहायता करने वाले वकील ने मेरे आवेदन के निर्धारण के लिए एक अनियमित प्रक्रिया (अनुमानों और पिछले मानदंड को पलटते हुए) अपनाई और एक उपन्यास जैसा दृष्टिकोण स्थापित किया जिसका मेरे परिवार के स्वास्थ्य और कल्याण तथा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के हितों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा'.
उन्होंने लिखा कि सहायता कर रहे वकील ने अपने जवाब में मेरे बारे में आपत्तिजनक और अनुपयोगी टिप्पणियां कीं जिनका आचार संहिता के तहत कोई ठोस उद्देश्य नहीं था. अफसोस की बात है कि समीक्षा पैनल ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और मेरे वकील के जवाब के विपरीत काम किया और ऐसा लगा कि वे सहायता करने वाले वकील की स्थिति को पूरी तरह से स्वीकार करने को तैयार हैं. वॉर्नर ने महसूस किया कि पैनल इस मामले को सार्वजनिक तौर पर उछालना चाहता है और वह एक बार फिर उन हालात से गुजरने को तैयार नहीं हैं. डेविड वॉर्नर ने लिखा कि वास्तव में सहायता करने वाला वकील और ऐसा महसूस हुआ कि कुछ हद तक समीक्षा पैनल मेरा और न्यूलैंड्स में तीसरे टेस्ट के दौरान जो हुआ उसका सार्वजनिक ट्रायल करना चाहते हैं. मैं अपने परिवार को क्रिकेट की गंदगी साफ करने की वाशिंग मशीन बनाने के लिए तैयार नहीं हूं. ...कुछ चीजें क्रिकेट से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.

IND vs SA: टॉस गंवाना, खराब फील्डिंग... रायपुर वनडे में कहां चूक गई टीम इंडिया? ये रहे हार के 5 कारण
भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर वनडे में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक सही रही, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग का स्तर औसत दिखा. भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारियां खेली थीं, जो काम ना आईं.








