
David Miller T20I Retirement: सूर्यकुमार यादव के कैच से डरकर डेविड मिलर ने ले लिया संन्यास? अब सामने आकर कही ये बात
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल 29 जून को बारबाडोस में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुआ था. इस रोमांचक मैच के आखिरी ओवर में भारतीय टीम ने 7 रनों से जीत दर्ज की थी. इस जीत के बाद पहले कोहली और फिर रोहित ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. इसी बीच डेविड मिलर के संन्यास की खबरें भी आईं. अब मिलर ने इस पर सफाई दी है...
David Miller T20I Retirement: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम की जीत, विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बीच सूर्यकुमार यादव का ऐतिहासिक कैच भी काफी चर्चाओं में रहा है. यह कैच मुकाबले के आखिरी ओवर की पहली बॉल पर आया था. इस कैच के कारण डेविड मिलर पवेलियन लौटे थे और साउथ अफ्रीका के साथ से खिताब जीतने का मौका फिसल गया था.
इन सभी के बाद एक खबर और आई थी कि किलर मिलर कहे जाने वाले इस अफ्रीकी स्टार ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. ऐसे में फाइनल हार से निराश अफ्रीकी फैन्स को और भी ज्यादा झटका लगा था. मगर अब मिलर ने खुद आकर इस बात पर सफाई दी है.
'सबसे अच्छा खेल आना बाकी है'
दरअसल, डेविड मिलर ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है, जिसके जरिए कहा है कि उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की जो खबरें चल रही हैं, वो बेबुनियाद हैं. यह सब अफवाह हैं. मिलर ने कम शब्दों की पोस्ट में कहा कि वो मैदान अपना जलवा दिखाते रहेंगे और उनका बेस्ट अभी आना बाकी है.
मिलर ने इंस्टा स्टोरी में लिखा, 'रिपोर्ट्स के विपरीत, मैंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट नहीं लिया है. मैं आगे भी अपनी प्रोटियाज (साउथ अफ्रीकी टीम) के लिए उपलब्ध रहूंगा.' साउथ अफ्रीकी टीम के स्टार प्लेयर ने इस इंस्टा स्टोरी की आखिरी लाइन में लिखा, 'अभी तो बेस्ट (सबसे अच्छा खेल) आना बाकी है.'

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












