
Cyclone Gulab Alert: इन इलाकों में आने वाला है चक्रवाती तूफान 'गुलाब', IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
Zee News
Cyclone Gulab Alert: मौसम विभाग ने ओडिशा, आंध्र प्रदेश और बंगाल के इलाकों में अगले 12 घंटों में चक्रवाती तूफान और तेज बारिश की आशंका जताई है. इस तूफान का नाम 'गुलाब' रखा गया है.
नई दिल्ली. Cyclone Gulab Alert: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में चक्रवात का अलर्ट जारी किया है. IMC के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव बन रहा है, जिसके चलते अगले 12 घंटे में चक्रवाती तूफान के साथ तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा IMD ने पश्चिम बंगाल के भी कई इलाकों में चक्रवात और बारिश की आशंका जताई है. Depression intnsfd into a Deep Depression over North & adj central BoB, likely to intnsify into a CS next 12 hrs & to cross south Odisha north AP coasts around Kalingapatnam by eve of 26Sept. Cyclone Alert for north AP & adj south Odisha coasts Yellow Message
IMD के अनुमान के मुताबिक इस चक्रवात के अगले 12 घंटों में उत्तरी आंध्र प्रदेश (cyclone in north Andhra Pradesh) और उससे सटे दक्षिणी ओडिशा (South Odisha) के पार करने की संभावना है. इस चक्रवात को 'गुलाब चक्रवात' (Cyclone Gulab) के नाम से जाना जाएगा. चक्रवात के खतरे को देखते हुए IMD ने कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है. — India Meteorological Department (@Indiametdept)

Indian Navy History: भारत में समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में नेवी बड़ी भूमिका निभाती है. आज के समय में भारतीय नौसेना दुनिया की सबसे ताकतवर नौसेनाओं में से एक है. देश की सुरक्षा में आज कत कई ऐसे मिशन हुए हैं, जिनमें इंडियन नेवी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडियन नेवी की स्थापना कब हुई थी?

Three new military bases: सिलिगुड़ी कॉरिडोर जिसे चिकन नेक भी कहा जाता है. अब पूरी तरह एक मजबूत रणनीतिक किले में बदलने जा रहा है. सिर्फ 22 किलोमीटर चौड़ा यह इलाका उत्तर-पूर्वी भारत को देश के बाकी हिस्से से जोड़ता है. इसलिए इसकी सुरक्षा भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसी वजह से यहां तीन नए सैन्य स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं. जो भारत की रणनीति में बड़े बदलाव का संकेत हैं.

Indigenous Wamana AUV: पुणे की स्टार्टअप कंपनी सागर डिफेंस इंजीनियरिंग ने बड़ी जानकारी दी है. स्वदेशी वामना ऑटोनॉमस अंडरवाटर व्हीकल (AUV) भारतीय नौसेना के सभी ट्रायल सफलतापूर्वक पास कर चुका है. कंपनी के फाउंडर कैप्टन निखिल पराशर ने बताया कि वामना का मूल्यांकन पूरा हो गया है. आने वाले महीनों में इसे नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा.

India Nuclear Missile Force: दुनिया में आज के समय में सभी देश अपनी सैन्य शक्तियों को मजबूत कर रहे हैं. भारत ने भी पिछले कुछ दशकों में अपनी सैन्य ताकत में काफी मजबूती लाई है. भारत की परमाणु क्षमता की चर्चा दुनिया में अक्सर होती है, लेकिन इसे गहराई के साथ काफी कम लोग ही जानते हैं. भारत ने सिर्फ अग्नि श्रृंखला ही नहीं बल्कि जमीन, समुद्र, हवा और क्रूज मिसाइल सिस्टम का एक बड़ा नेटवर्क तैयार किया है.









