
Customer Care मत समझना, अब इस तरह के नंबर से आ रहे ठग के कॉल!
AajTak
Cyber Fraud: इस तरह ठगी का शिकार होने से बचने के लिए सावधानी सबसे जरूरी चीज है. कभी भी लोभ में न पड़ें. फोन पर किसी से कार्ड की कोई जानकारी शेयर नहीं करें. बैंक के कस्टमर केयर का नंबर सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट से ही लें.
पिछले कुछ समय से ठगी के मामले तेजी से बढ़े हैं. शातिर ठग भोले-भाले लोगों की मेहनत की कमाई पर हाथ साफ करने के लिए तरह-तरह के तिकड़म अपनाते रहते हैं. बैंक का अधिकारी बनकर कॉल करना और जरूरी जानकारियां मांगना एक ऐसा ही तरीका है. ठग नंबर भी ऐसे यूज करते हैं जो देखने में कस्टमर केयर जैसे लगते हैं. इन्हीं मामलों को देखते हुए एसबीआई ने अपने ग्राहकों को आगाह किया है.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












