
CSIR NET की परीक्षा मे सेंधमारी करने वाले 7 लोग अरेस्ट, रिमोट एक्सेस के जरिए करते थे कंप्यूटर हैक
AajTak
Gत्तर प्रदेश के मेरठ में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सीएसआईआर-नेट परीक्षा में सेंधमारी करने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 4 अभ्यर्थी भी शामिल हैं. आरोपियों में NSEIT का सर्वर ऑपरेटर भी शामिल है.
उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की मेरठ यूनिट ने 7 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर CSIR NET की ऑनलाइन परीक्षा मे सेंधमारी करते थे और उन्हें पास कराते थे. NSEIT द्वारा CSIR NET की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जा रही थी .
जिन लोगों को एसटीएफ ने अरेस्ट किया है उनमें 4 अभ्यर्थी भी शामिल हैं. आरोपी रिमोट एक्सेस के जरिये ऑनलाइन परीक्षा में कंप्यूटर सिस्टम को हैक करके सेंधमारी करते थे. इन गिरफ्तारियों के बाद एसटीएफ की टीम ने गिरोह से अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है.
NSEIT का सर्वर ऑपरेटर भी अरेस्ट
जिन आरोपियों को अरेस्ट किया गया है उनमें सुभारती यूनिवर्सिटी का IT मैनेजर अरुण शर्मा,कंप्यूटर लैब असिस्टेंट विनीत कुमार, NSEIT का सर्वर ऑपरेटर अंकुर सैनी समेत 4 अभ्यर्थी- अंकित, तमन्ना, मोनिका और ज्योति शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Any desk से स्क्रीन शेयर करके सॉल्व कराया NET का पेपर? सुभारती से UP STF ने 4 को किया गिरफ्तार
दरअसल, UPSTF ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर नेट के एग्जामिनेशन सेंटर सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ में एसटीएफ़ द्वारा एक सर्च अभियान चलाया था. सर्च के दौरान एग्जामिनेशन लैब के सर्वर रूम से लोकल एरिया नेटवर्क के ज़रिए एक्स्ट्रा एडमिन कंप्यूटर मिला और सर्वर रूम में दो लैपटॉप मिले जिसमें एनी डेस्क रिमोट एक्सेस टूल देखा गया था. इसके अलावा एक कर्मचारी ने एग्जाम कराने वाला मोबाइल मिला है.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












