
Covid Cases In India: कोरोना से देशभर में एक दिन में 47 मरीजों की मौत, नए केस 20 हजार के पार
AajTak
Covid Cases In India: देशभर में कोरोना संक्रमण की वजह से एक दिन में 47 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 20 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. कोविड से हो रही लगातार मौतें टेंशन बढ़ा रही हैं.
Covid Cases In India: देश में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के देशभर में 20038 नए केस सामने आए हैं. जबकि 47 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो गई. कोरोना से जान गंवाने वालों की ग्राफ कम नहीं हो रहा है. इस वजह से हेल्थ डिपार्टमेंट की की टेंशन बनी हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आकंड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से रिकवरी रेट 98.48 फीसदी हो गया है. जबकि एक दिन में 16,994 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है. अबतक देशभर में 4,30,45,350 मरीज कोरोना से ठीक हो गए हैं. वहीं देशभऱ में पिछले 24 घंटे में 2,997 एक्टिव केस बढ़ने की वजह से ये आकंड़ा 1,39,073 पर जा पहुंचा है.
नए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण की वजह से 47 मरीजों की एक दिन में मौत हो गई है. इस तरह से कोरोना से होने वाली मौतों का ग्राफ बढ़कर 5,25,604 हो गया है. हालांकि शुक्रवार को मिले कोरोना केस पिछल दिन से 0.5 फीसदी कम हैं.
भारत में सबसे ज्यादा केस केरल में दर्ज किए गए हैं. जबकि दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल, तीसरे पर तमिलनाडु, चौथे नंबर पर महाराष्ट्र और पांचवें नंबर पर कर्नाटक है. अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 24 घंटे में केरल में 3,237 केस, पश्चिम बंगाल में 3,029, तमिलनाडु में 2283, महाराष्ट्र में 2,229 और कर्नाटक में 1,209 मरीज मिले हैं. मतलब देशभर के मरीजों में से 59.81 फीसदी नए मरीज इन पांच राज्यों से मिले हैं. वहीं सिर्फ केरल में 16.15% मरीज मिले हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में वैक्सीन की 18,92,969 डोज दी गई. जबकि कोरोना के 4,50,820 सैंपल कलेक्ट किए गए हैं.
ये भी देखें

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.

पानीपत कांड में आरोपी पूनम के पति नवीन ने कहा कि बच्चों को जैसे पानी में तड़पाकर मारा गया, वैसे ही उसकी पत्नी को भी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उसने किसी भी तांत्रिक कनेक्शन से इनकार किया. वहीं, पूनम की मां सुनीता देवी ने कहा कि बेटी शादी से पहले बिल्कुल सामान्य थी और कभी किसी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया. उन्होंने स्वीकारा कि यदि उसने यह अपराध किया है तो उसे उसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए.

माधव राव ने कुछ स्वयंसेवकों को मुस्लिम पहचान देकर विभाजित पंजाब के शहरों में मुस्लिम लीग के प्रभाव वाले क्षेत्रों में तैनात कर दिया. ये लोग बताते थे कि कैसे पूरी तैयारी के साथ मुस्लिम लीग के लोग हिंदू बाहुल्य इलाकों की रिपोर्ट तैयार करते हैं, और फिर हमला करते थे. RSS के 100 सालों के सफर की 100 कहानियों की कड़ी में आज पेश है उसी घटना का वर्णन.

पिछले दो दिनों से इंडिगो की उड़ानों में भारी रद्द होंगे देखे गए हैं. इस वजह से DGCA ने 4 दिसंबर को इंडिगो के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की है. 3 और 4 दिसंबर को लगभग 250 से 300 फ्लाइट्स रद्द हो चुकी हैं, जिससे यात्री प्रभावित हुए हैं. DGCA का मकसद इंडिगो के कामकाज में सुधार लाना और यात्रियों की असुविधा को कम करना है.

शिवसेना UBT सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि मंत्री राम मोहन नायडू को इंडिगो संकट को लेकर संसद में स्पष्ट जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय को इंडिगो पर उचित कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि इंडिगो ने यात्रियों को काफी परेशानी में डाला है. प्रियंका चतुर्वेदी ने यह भी कहा कि इंडिगो के पास नियमों में हुए बदलावों की पूरी जानकारी थी, लेकिन इसके बावजूद यात्रियों को असुविधा हुई.








