Coronavirus: रिकॉर्ड वैक्सिनेशन पर WHO ने दी पीएम मोदी को बधाई, जानें किसे लगा 100 करोड़वां टीका
AajTak
India 100 Crore Corona Vaccines: भारत में कोरोनावायरस वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ को पार कर गया है. पीएम मोदी ने इस अवसर पर डॉक्टरों और नर्सों को धन्यवाद कहा, WHO ने भी PM मोदी को बधाई दी है.
100 crore Vaccination India: भारत ने कोरोनावायरस वैक्सीनेशन में नया इतिहास रच दिया है, इस मौके पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के डायरेक्टर जनरल Tedros Adhanom Ghebreyesus ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के वैज्ञानिकों, हेल्थवर्कर्स और लोगों को भी बधाई दी है. इस मौके पर आज देश भर में कई जगह कार्यक्रम हुए. पीएम मोदी दिल्ली में मौजूद राममनोहर लोहिया अस्पताल (RML Hospital) भी पहुंचे, जहां उन्होंने उस शख्स से भी बातचीत की जिसको 100 करोड़वां वैक्सीन लगा. Congratulations, Prime Minister @narendramodi, the scientists, #healthworkers and people of #India, on your efforts to protect the vulnerable populations from #COVID19 and achieve #VaccinEquity targets.https://t.co/ngVFOszcmE #WATCH Prime Minister Narendra Modi visits vaccination site at Delhi's RML Hospital as India achieves the landmark one billion COVID19 vaccinations mark pic.twitter.com/cncYtediH6
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.