
Corona Cases in India: देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 20 हजार से ज्यादा नए केस, 49 मरीजों की मौत भी हुई
AajTak
Corona Cases in India: कोरोना के केसों में लगातार उछाल आ रहा है. लगातार तीसरे दिन देश में कोरोना के 20 हजार से अधिक नए केस मिले हैं. वहीं कोरोना संक्रमित 49 मरीजों की मौत हुई है.
Corona Cases in India: कोरोना के नए मामलों में लगातार उछाल आ रहा है. देश में लगातार तीसरे दिन 20 हजार से अधिक कोरोना के केस मिले हैं. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 20 हजार 528 मामले सामने आए हैं, जो कल की तुलना में 2.4% अधिक है. इसके साथ-साथ 49 लोगों ने कोविड की वजह से जान भी गंवाई है. इससे पहले शनिवार को 20,044 जबकि शुक्रवार को कोरोना के 20,038 मामले सामने आए थे.
हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, सबसे अधिक नए केस केरल में मिले हैं. यहां 2 हजार 871 मामलों की पुष्टि हुई है. इसके बाद पश्चिम बंगाल में 2 हजार 839 मामले, महाराष्ट्र में 2 हजार 382 मामले, तमिलनाडु में 2 हजार 340 मामले और कर्नाटक में 1 हजार 374 मामले सामने आए हैं.
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 49 मरीजों की मौत भी हुई है, जिससे देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 25 हजार 709 हो गई है.
उधर, देश में कोरोना का रिकवरी रेट अब 98.47% है. पिछले 24 घंटों में कुल 17 हजार 790 मरीज ठीक हुए. फिलहाल देश में कोरोना के 1 लाख 43 हजार 449 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 2,689 का इजाफा हुआ है.
दो अरब कोरोना का टीका लगाने के करीब पहुंचा भारत
कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में देश में नया कीर्तिमान स्थापित होने वाला है. संभावना है कि आज ही देश में कुल टीकाकरण की संख्या दो अरब डोज पहुंच सकती है. इसके साथ ही भारत दो अरब से ज्यादा डोज देने वाला दूनिया का दूसरा देश बन जाएगा. भारत से ज्यादा वैक्सीन डोज सिर्फ चीन में लगाए गए हैं.

जम्मू-कश्मीर के किश्तवार जिले में ऑपरेशन त्राशी-1 के दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकियों की छिपने की जगह का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है. यह ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के तहत किया गया जिसमें आतंकियों को पकड़ने और उन्हें मार गिराने के उद्देश्य से सुरक्षा बल सक्रिय थे. इस अभियान में आतंकियों के छिपने के स्थान का पता चलने से इलाके में सुरक्षा अभी और सख्त हो गई है.

प्रयागराज माघ मेला प्राधिकरण ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शंकराचार्य पद के दावे पर नोटिस जारी किया है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के अक्टूबर 2022 के आदेशों का हवाला दिया गया है. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि नोटिस सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है और उन्होंने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

कोर्ट ने पारदर्शी और जवाबदेह प्रणाली बनाने पर जोर दिया ताकि बिना नसबंदी वाले कुत्तों की रिपोर्टिंग हो सके. 28 जनवरी को सरकारों की ओर से सॉलिसिटर जनरल अपनी दलीलें प्रस्तुत करेंगे. कोर्ट ने एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट के पॉडकास्ट पर नाराजगी जताई और मामले की गंभीरता को रेखांकित किया. ये सुनवाई आवारा कुत्तों की समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.

कोर्ट ने कहा कि शिकायतकर्ता को जाति के आधार पर अपमानित करने की स्पष्ट मंशा होनी चाहिए। पटना हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में एफआईआर और आरोप पत्र में जाति-आधारित अपमान के अभाव को रेखांकित किया। कोर्ट ने एससी एसटी एक्ट की धारा 3(1) के प्रावधानों को दोहराते हुए कहा कि केवल अपशब्दों का प्रयोग अपराध नहीं बनता।

भारतीय जनता पार्टी ने नितिन नबीन को अपना 12वां राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है. सोमवार को चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद मंच पर उन्हें निर्वाचन पत्र सौंपा गया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत पार्टी के प्रमुख नेता मौजूद थे. पीएम मोदी ने नितिन नबीन को बधाई देते हुए कहा कि वे उनके बॉस हैं और अब वे सभी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. देखें PM मोदी के संबोधन की बड़ी बातें.








