
Corona से जंग में मिला नया हथियार: Scientists ने तैयार की Laser Device, हवा में ही Virus को कर सकती है ढेर
Zee News
वैज्ञानिकों ने पहली बार ऐसी लेजर डिवाइस बनाने का दावा किया है जो हवा में ही कोरोना वायरस (Coronavirus) को ढेर कर सकती है. इटली और अमेरिका के वैज्ञानिकों ने एक साल के प्रयासों के बाद यह डिवाइस तैयार की है. हालांकि, डिवाइस को लेकर कुछ एक्सपर्ट्स ने सवाल भी खड़े किए हैं.
रोम: कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच एक अच्छी खबर आई है. इटली (Italy) में वैज्ञानिकों ने एक ऐसी लेजर डिवाइस (Laser Device) बनाने का दावा किया है, जो कोरोना वायरस (Coronavirus) को मार सकती है. इस डिवाइस को संयुक्त राष्ट्र के वैज्ञानिकों ने इटली की टेक कंपनी के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर बनाया है. बता दें कि उत्तरी इटली के शहर ट्रिस्टे में स्थित इंटरनेशनल सेंटर फॉर जेनेटिक इंजीनियरिंग एंड बायोटेक्नोलॉजी और लेजर उपकरण बनाने वाली स्थानीय कंपनी एल्टेक के-लेजर ने पिछले साल इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया था. ‘डेली पायनियर’ की रिपोर्ट के अनुसार, यह लेजर डिवाइस (Laser Device) चारदीवारी के भीतर मौजूद कोरोना वायरस कणों को मार सकती है. डिवाइस में हवा को लेजर बीम से होकर गुजारा जाता है और वह वायरस एवं बैक्टीरिया को खत्म कर देती है. इस संबंध में जानकारी देते हुए इंटरनेशनल सेंटर फॉर जेनेटिक इंजीनियरिंग एंड बायोटेक्नोलॉजी में कार्डियोवस्कुलर बायोलॉजी ग्रुप की प्रमुख सेरेना जकिन्या (Serena Zakinya) ने कहा, ‘इस डिवाइस ने लेजर टेक्नोलॉजी को लेकर मेरी सोच को पूरी तरह से बदल दिया है. यह डिवाइस 50 मिलीसेकेंड में वायरस को खत्म कर सकती है’.More Related News
