
Corona: केंद्र ने Maharashtra को 4,35,000 Remdesivir देने की दी मंजूरी, CM Uddhav ने PM Modi को किया धन्यवाद
Zee News
Centre To Give Remdesivir to Maharashtra: सीएम उद्धव ठाकरे ने रेमडेसिवर की कमी की समस्या को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखा था और रेमडेसिवर देने की मांग की थी.
मुंबई: केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र को 4 लाख 35 हजार रेमडेसिवर इंजेक्शन देने की अनुमति दे दी है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रेमडेसिवर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया. The Central Government today has approved a supply of 4,35,000 vials of Remdesivir to Maharashtra till April 30th. CM Uddhav Balasaheb Thackeray has thanked the Hon’ble PM for accepting his request. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ऑफिस से ट्वीट कर कहा गया, 'केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र सरकार को 30 अप्रैल तक 4,35,000 रेमडेसिवर इंजेक्शन सप्लाई करना अप्रूव किया है. सीएम उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी मांग मानने के लिए धन्यवाद किया है.'
Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.

30MM Naval Gun Indian Navy: यह गन सिस्टम भारत फोर्ज के आर्टिलरी सेक्टर में अनुभव पर आधारित है. कंपनी पहले ही 30×173 मिमी NATO स्टैंडर्ड कैलिबर पर आधारित मॉड्यूलर टर्रेट्स विकसित कर चुकी है. इनका इस्तेमाल इंफैंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स में होता है. यही कैलिबर समुद्री नजदीकी लड़ाई (Close-Range Engagement) के लिए भी प्रभावी माना जाता है.

Rafale deal India: इंडियन एयरफोर्स की हवाई ताकत को बड़ा बूस्टर मिलने वाला है. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय वायुसेना को दुनिया की सबसे घातक हवाई शक्ति बनाने की दिशा में इसी हफ्ते एक बहुत बड़ा फैसला लिया जा सकता है. भारत और फ्रांस के बीच होने वाली राफेल डील अब सिर्फ 114 विमानों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि यह आंकड़ा 200 के पार जा सकता है.

Indian Army के 5 वॉर वेपन्स, जिससे थर-थर कांपती दुनिया; आखिरी वाला पाकिस्तान का कहलाता 'जानी' दुश्मन
Indian Army war weapons: भारतीय सेना की गिनती दुनिया की सबसे घातक सैन्य ताकतों में होती है. इसके पीछे की वजह लाखों में भर्ती जवानों की संख्या ही नहीं है, बल्कि उनके हाथों में मौजूद वे मॉडर्न हथियार भी हैं. जो दुश्मन की किसी भी हिमाकत का तुरंत जवाब देने के लिए काफी हैं. ऐसे में आइए इंडियन आर्मी के 5 वॉर वेपन्स के बारे में जानते हैं.







