
Corbin Bosch: मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का एक्शन... IPL खेलने की मिली सजा
AajTak
साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर कॉर्बिन बॉश को मुंबई इंडियंस ने अपने साथ जोड़ा था. बॉश ने हमवतन लिजाद विलियम्स की जगह ली थी, जो इंजरी के चलते पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए थे.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर कॉर्बिन बॉश पर एक साल का बैन लगाया है. बॉश ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने के लिए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से कॉन्ट्रैक्ट समाप्त कर लिया था. बॉश को पीएसएल ड्राफ्ट के लिए नामित किया गया था, लेकिन उन्होंने इस लीग से हटने का फैसला किया था. बॉश को जनवरी के ड्राफ्ट में पीएसएल की फ्रेंचाइजी पेशावर जाल्मी ने अपनी टीम में चुना था. अब बॉश बैन के चलते अगले साल पीएसएल में भाग लेने के योग्य नहीं होंगे.
कॉर्बिन बॉश को आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस (MI) ने अपने साथ जोड़ा. बॉश ने हमवतन लिजाद विलियम्स की जगह ली थी, जो इंजरी के चलते पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए थे. यानी बॉश ने पीएसएल की जगह आईपीएल को प्राथमिकता दी. इस साल आईपीएल और पीएसएल का आयोजन लगभग एक साथ हो रहा है. पीएसएल 2025 की शुरुआत 11 अप्रैल को हो रही है और इसका फाइनल मुकाबला 18 मई को होगा.
पीसीबी ने कॉर्बिन बॉश पर अनुबंध का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कानूनी नोटिस जारी किया था. पीसीबी ने अपने बयान में कहा, 'कॉर्बिन बॉश पर एक साल का प्रतिबंध लगाया गया है और वह अगले साल पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने के योग्य नहीं होंगे.'
बॉश ने पूरे मामले पर दी सफाई
बॉश ने इस पूरे मामले पर कहा, 'मुझे अपने फैसले पर गहरा अफसोस है और मैं पाकिस्तान के लोगों, पेशावर जाल्मी के प्रशंसकों और क्रिकेट समुदाय से माफी मांगता हूं. मैं आशा करता हूं कि भविष्य में नए समर्पण और प्रशंसकों के विश्वास के साथ पीएसएल में वापसी करूंगा.' कॉर्बिन बॉश के मामले में पीसीबी एक मिसाल कायम करना चाहता था ताकि खिलाड़ियों के पीएसएल से जुड़ने के बाद उन्हें आईपीएल में जाने से रोका जा सके.
पीएसएल का ड्राफ्ट आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के बाद हुआ था, ताकि उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया जा सके जो आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. ऐसे में डेविड वॉर्नर, डेरिल मिचेल, जेसन होल्डर, रासी वैन डर डुसेन और केन विलियमसन जैसे खिलाड़ियों ने पीएसएल का रुख किया. ये खिलाड़ी आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे थे.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20आई मुकाबला बिना टॉस के रद्द हो गया, जिससे स्टेडियम में मौजूद प्रशंसक नाराज़ हो गए और उन्होंने बीसीसीआई से रिफंड की मांग की. कई बार निरीक्षण के बावजूद हालात में सुधार नहीं हुआ और अंततः मैच रद्द करना पड़ा. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20आई का टॉस और मैच शुरू नहीं हो सका, जिसके बाद बीसीसीआई की जमकर आलोचना हुई. खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए अंपायरों ने खेल टालने का फैसला लिया. यह साल में पहली बार नहीं है जब खराब शेड्यूलिंग को लेकर बीसीसीआई सवालों के घेरे में आई हो.

आईपीएल 2026 ऑक्शन में जहां करोड़ों की बोलियां और रिकॉर्ड सुर्खियों में रहे, वहीं पृथ्वी शॉ और सरफराज खान की कहानियां सबसे भावुक रहीं. दोनों बल्लेबाज़ शुरुआत में अनसोल्ड रहे, लेकिन एक्सीलरेटेड राउंड में उन्हें नई जिंदगी मिली. पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने 75 लाख में दोबारा अपने साथ जोड़ा, जिससे उनकी ‘घर वापसी’ हुई...

आईपीएल 2026 ऑक्शन में प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा. उनके अलावा आकिब नबी डार, मंगेश यादव और कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ियों की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जिससे यह ऑक्शन बेहद चर्चा में रहा.

एजेंडा आजतक 2025 के मंच पर क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने अपने क्रिकेट करियर के अनुभव साझा किए. उन्होंने अपनी जर्नी, टीम के साथियों और ड्रेसिंग रूम से जुड़ी कई रोचक बातें बताई. यशस्वी ने कहा कि वे जीवन के उतार-चढ़ाव में स्थिर रहते हैं और हमेशा सकारात्मक सोच रखते हैं. इस दौरान उन्होंने अपने संघर्षों और सहकर्मियों के साथ संबंधों पर भी खुलकर बात की. इस बातचीत ने दर्शकों को उनके व्यक्तित्व और खेल के प्रति लगन का एहसास कराया.








