
Congo में Volcano Eruption से खतरे में थी लोगों की जिंदगी, फरिश्ता बनकर पहुंचे Indian Soldiers ने सुरक्षित बाहर निकाला
Zee News
संयुक्त राष्ट्र (UN) के शांति रक्षा मिशन की ओर से ज्वालामुखी फटने के बाद की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की गईं हैं. जिन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्थिति कितनी खौफनाक रही होगी. इसके बावजूद भारतीय सैनिकों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए स्थानीय लोगों की जान बचाई.
गोमा: जब बात लोगों की जिंदगी की हो, तो भारतीय सैनिक (Indian Soldiers) अपनी जान दांव पर लगाने से भी नहीं चूकते. कांगो (Congo) में भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बिना कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. दरअसल, कांगो के गोमा शहर के नजदीक स्थित ज्वालामुखी माउंट नीरागोंगो शनिवार को फट गया था, जिससे पूरा आसमान आग की तरह लाल हो गया और लावा बहकर सड़कों पर आ गया. इस दौरान भारतीय सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कई लोगों की जान बचाई. Indian Army contingent as part of United Nations Mission in Congo facilitated the smooth evacuation and protection of civilians and other UN personnel in volcano affected Goma Town. Mount Nyaragongo, an active volcano erupted around 1830 hours on 22 May. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गोमा को एक अन्य प्रांत से जोड़ने वाले राजमार्ग पर अभी भी लावा पड़ा है. अभी यह साफ नहीं हो सका है कि ज्वालामुखी फटने (Volcano Eruption) से कितने लोगों की जान गई है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने ज्वालामुखी फटने की आशंका के मद्देनजर क्षेत्र से निकलने का कोई आदेश नहीं दिया था, जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. — ANI (@ANI)
Bulsae-4 missile North Korea weapons: उत्तर कोरिया ने दुनिया के सबसे खतरनाक टैंक रोधी हथियारों में से एक 'बुलसे-4' (Bulsae-4) का उत्पादन कई गुना बढ़ाने का फैसला किया है. यूक्रेन के युद्ध के मैदान में अपनी ताकत का लोहा मनवाने के बाद, अब यह मिसाइल और भी घातक होकर सामने आई है. इसे 'फायर एंड फॉरगेट' यानी 'दागो और भूल जाओ' हथियार कहा जाता है, जो पलक झपकते ही बड़े से बड़े टैंक को लोहे के कबाड़ में बदल देता है.

SU-30MKII को F-35 ने उड़ने तक नहीं दिया! बेस पर ही किया भस्म; वेनेजुएला में अमेरिका और रशिया में जंग
SU-30MKII Vs F35 in War: अमेरिका ने पहले वेनेजुएला की एयर डिफेंस तबाह की, फिर F-35B स्टेल्थ जेट से SU-30MKII को जमीन पर ही नष्ट कर दिया. आसमान साफ होते ही डेल्टा फोर्स ने कराकस में घुसकर राष्ट्रपति मादुरो को दबोच लिया, बिना फुल-स्केल युद्ध छेड़े.

US Air Force B-1B Lancer bombers: B-1B लांसर बॉम्बर्स की तैनाती प्रशांत क्षेत्र में बढ़ाने की तैयारी में है. इसका मुख्य कारण इन विमानों में Long Range Anti-Ship Missile (LRASM) का शामिल किया जाना है. इससे इन्हें दुश्मन के समुद्री बेड़े पर हमला करने की बड़ी क्षमता मिलती है. अमेरिका B-1B बॉम्बर्स को चीन के तेजी से बढ़ते सतह युद्धपोत बेड़े के मुकाबले एक असमान रणनीतिक हथियार के तौर पर देख रहा है.

F-15 Eagle fighter jet: आवाज की रफ्तार से भी तेज और मौत की तरह सटीक, यह एक ऐसे लड़ाकू विमान की कहानी है जिसने आज तक हार का स्वाद नहीं चखा. जब यह आसमान में निकलता है, तो दुश्मन के रडार कांपने लगते हैं और उसके पायलटों के पास केवल भागने का रास्ता बचता है. साल 2025 तक के इतिहास में इस विमान ने 100 से ज्यादा हवाई मुकाबले किए हैं और हर बार यह विजेता बनकर ही लौटा है.




