
CNG के बाद अब PNG भी हुई महंगी, दिल्ली में इतने बढ़े दाम
AajTak
CNG PNG rate today: इससे पहले दिसंबर में सीएनजी के दाम बढ़ाए गए थे. अभी दिल्ली में सीएनजी की कीमत 53.53 रुपये किलो है. अक्टूबर 2021 से लेकर अब तक सीएनजी के दाम चार बार बढ़ाए जा चुके हैं. हालांकि अभी भी सीएनजी के दाम दिल्ली में सबसे कम हैं, जबकि पीएनजी के मामले में गुरुग्राम के लोगों को सबसे सस्ते ईंधन का फायदा मिल रहा है.
दिल्ली में एक महीने के भीतर CNG के बाद PNG भी महंगी हो गई है. सीएनजी और पीएनजी की बिक्री करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने बढ़ती लागत के चलते यह फैसला लिया है. इस फैसले के बाद दिल्ली में डोमेस्टिक पीएनजी की कीमत बढ़कर 35.61 रुपये प्रति एससीएम हो गई है.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












