
CJI चंद्रचूड़ को न्यायिक क्षेत्र में सेवाओं के लिए सम्मानित करेगी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
AajTak
भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ को हार्वर्ड का लॉ स्कूल अवार्ड फॉर ग्लोबल लीडरशिप' उपाधि से सम्मानित करेगा. लॉ स्कूल सेंटर 11 जनवरी को ऑनलाइन समारोह में उनको इस सम्मान उपाधि से अलंकृत करेगा. हार्वर्ड लॉ स्कूल सेंटर से विधि और न्याय शास्त्र में स्नातकोत्तर यानी एलएलएम की पढ़ाई पूरी की.
हार्वर्ड का लॉ स्कूल अपने पूर्व छात्र और भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ को 'अवार्ड फॉर ग्लोबल लीडरशिप' उपाधि से सम्मानित करेगा. हार्वर्ड लॉ स्कूल सेंटर के मुताबिक जस्टिस चंद्रचूड़ ने अब तक जो सेवाएं और उपलब्धियां देश और दुनिया में न्यायिक क्षेत्र को दी हैं उनके लिए ये संस्थान उनको कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए विभूषित करेगा.
हार्वर्ड लॉ स्कूल सेंटर से किया एलएलएम लॉ स्कूल सेंटर 11 जनवरी को ऑनलाइन समारोह में उनको इस सम्मान उपाधि से अलंकृत करेगा. इस अवसर पर हार्वर्ड लॉ स्कूल के प्रोफेसर डेविड विल्किंस जस्टिस चंद्रचूड़ के साथ बातचीत भी करेंगे. जस्टिस चंद्रचूड़ ने दिल्ली विश्वविद्यालय के लॉ सेंटर से 1982 में विधि स्नातक यानी एलएलबी की परीक्षा उत्तीर्ण की थी. इसके बाद उन्होंने हार्वर्ड लॉ स्कूल सेंटर से विधि और न्याय शास्त्र में स्नातकोत्तर यानी एलएलएम की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उनके विधि और न्यायिक ज्ञान को देखते हुए 39 साल की उम्र में ही सीनियर एडवोकेट की उपाधि और गाउन मिल गया था. वो देश के सबसे कम उम्र में सीनियर एडवोकेट बने.
9 नवंबर को शपथ पहले बॉम्बे हाईकोर्ट में वकील फिर वहीं जज और फिर इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनने के बाद सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त हुए. हाल ही में दो महीने पहले 9 नवंबर को जस्टिस चंद्रचूड़ ने देश के 50 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. इसके साथ ही उन्होंने एक रिकॉर्ड और बनाया जिसमें पिता पुत्र दोनों देश के चीफ जस्टिस बने.
देश के सबसे लंबे समय तक चीफ जस्टिस रहने वाले जस्टिस यशवंत विष्णु चंद्रचूड़ के पुत्र जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ ने अपने शपथ ग्रहण के बाद ही अपने पहले बयान में ये साफ कर दिया था कि उनकी प्राथमिकता न्याय को कतार में खड़े सबसे अंतिम आदमी और आम जनता तक सुलभ बनाने की रहेगी. सुप्रीम कोर्ट में जनता का भरोसा उसके शब्दों से ज्यादा काम से बढ़ाया जाएगा. इसके लिए तकनीक, तरीके और तालमेल को बेहतर बनाकर जनता को आसानी से न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे. वकीलों से भी उन्होंने कहा कि स्ट्रेस फ्री कोर्ट बनाए रखें.

नितिन नबीन ने बीजेपी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें इसके लिए बधाई दी. मोदी ने पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नितिन नबीन उनके बॉस हैं और वे उनका कार्यकर्ता हैं. यह बदलाव पार्टी में एक नई शुरुआत के रूप में माना जा रहा है. सुनिए पीएम मोदी और क्या बोले.

बीजेपी को जल्द ही सबसे कम उम्र का अध्यक्ष मिल जाएगा. नितिन नबीन को इस जिम्मेदारी भरे पद के लिए चुना गया है और उनका नाम आधिकारिक रूप से सुबह 11.30 बजे बीजेपी मुख्यालय में घोषित किया जाएगा. इस महत्वपूर्ण दिन पर नितिन नबीन ने दिल्ली के विभिन्न मंदिरों का दौरा कर आशीर्वाद लिया. उन्होंने गुरूद्वारा बंगला साहिब, झंडेवालान मंदिर, वाल्मीकि मंदिर और कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में दर्शन किए. इस मौके पर BJP मुख्यालय के बाहर ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया गया.

भारतीय जनता पार्टी ने नितिन नबीन को निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है. मंगलवार को नितिन नबीन दिल्ली के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना की और अब 11:30 बजे बीजेपी मुख्यालय में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करेंगे. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.










