
Chandra Grahan 2025: आज चंद्रग्रहण के साए में शुरू होगी होली, जानें भारत में सूतक काल लगेगा या नहीं
AajTak
Chandra Grahan 2025: साल का पहला चंद्रग्रहण 14 मार्च 2025 यानी आज लगने जा रहा है, जो कि भारत में दृश्यमान नहीं होगा. यह चंद्र ग्रहण आज सुबह 9 बजकर 29 मिनट पर आरंभ होगा और इसका समापन दोपहर 3 बजकर 29 मिनट पर होगा. इस चंद्र ग्रहण की अवधि 6 बजकर 02 मिनट की रहेगी.
Chandra Grahan 2025 date, time in India: 14 मार्च यानी आज फाल्गुन पूर्णिमा है और आज होली का त्योहार भी मनाया जा रहा है. होली के इस शुभ अवसर पर आत्मा के कारक सूर्य देव राशि परिवर्तन करेंगे. वहीं. होली पर आज साल के पहले चंद्र ग्रहण का साया भी पड़ने वाला है. आज चंद्र ग्रहण सुबह 9 बजकर 29 मिनट पर शुरू होगा और यह ग्रहण दोपहर 3 बजकर 29 मिनट तक रहेगा. क्योंकि यह चंद्र ग्रहण भारत में सुबह के वक्त लग रहा है तो इससे साफ हो जाता है कि भारत में यह चंद्र ग्रहण नहीं दिखाई देगा. ऐसे में इस चंद्र ग्रहण सूतक काल भारत में मान्य नहीं होगा और सूतक न लगने से सभी लोग होली का पर्व आराम से मना सकेंगे.
साल का पहला चंद्र ग्रहण 14 मार्च 2025, शुक्रवार को सिंह राशि और उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र में लगने जा रहा है. यह चंद्र ग्रहण बहुत ही खास माना जा रहा है क्योंकि चंद्र ग्रहण एक ब्लड मून (लाल चांद) के रूप में दिखाई देगा. इस चंद्र ग्रहण में चंद्रमा, शनि और सूर्य से दृष्ट होगा. इस ग्रहण में अग्नि तत्व की प्रधानता होगी. तो आइए जानते हैं कि क्या साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में दृश्यमान होगा.
चंद्र ग्रहण की अवधि (Chandra Grahan 2025 Timings)
साल 2025 का पहला चंद्र ग्रहण फाल्गुन महीने की पूर्णिमा के दिन 14 मार्च 2025 यानी आज लगेगा जो कि प्रतिपदा तिथि तक चलेगा. भारतीय समयानुसार, यह चंद्र ग्रहण आज सुबह 9 बजकर 29 मिनट पर आरंभ होगा और इसका समापन दोपहर 3 बजकर 29 मिनट पर होगा. इस चंद्र ग्रहण की अवधि 6 बजकर 02 मिनट की रहेगी. हालांकि, यह चंद्र ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होगा.
कहां-कहां दिखाई देगा चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2025 where to watch)
साल का पहला चंद्रग्रहण भारत में दिखाई नहीं दे रहा है. बल्कि, यह चंद्रग्रहण उत्तरी दक्षिणी अमेरिका, नॉर्थ साउथ अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका में ये ग्रहण दिखाई देगा.

HP ने भारतीय बाजार में अपने नए लैपटॉप्स को लॉन्च किया है. ये लैपटॉप्स दमदार फीचर के साथ आकर्षक कीमत पर आते हैं. ये सभी डिवाइस Copilot+ PCs हैं, जिसका मतलब है कि आपको इन में तमाम AI फीचर्स मिलेंगे. कंपनी ने इन लैपटॉप्स को अलग-अलग कंज्यूमर्स को टार्गेट करते हुए लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इनकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.

UP Board Top Scorrer Student: साल 2016 में जब सौम्या ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में टॉप किया था, तब उन्होंने अपनी सफलता का मूलमंत्र बताया था. सौम्या ने कहा, 'जितना भी पढ़ो, ध्यान से पढ़ो '. रिवीजन करते रहें ताकि पिछली चीजें भूल न जाएं. सवालों की प्रैक्टिस करते रहें. सौम्या के माता-पिता 12वीं पास हैं, पिता किसान हैं.

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राज्य के सरकारी स्कूलों के 260 विद्यार्थियों ने प्रतिष्ठित जेईई (मेन्स) परीक्षा पास की है, जो कि सरकारी स्कूलों में दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की गवाही है. यह सफलता न केवल विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में हो रहे सुधारों का भी प्रमाण है.