
Chanakya Niti In Hindi: ऐसे घरों में स्वयं आकर निवास करती हैं लक्ष्मी, नहीं होती कभी धन की कमी!
AajTak
महान अर्थशास्त्री चाणक्य ने धन लक्ष्मी को खुश करने के तरीके के बारे में बताया है. वो अपने एक श्लोक के बारे में बताते हैं कि किस प्रकार के घरों में लक्ष्मी स्वयं उठकर चली आती हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में...
धन-संपत्ति मनुष्य के लिए जीवन जीने का सबसे बड़ा जरिया माना जाता है. हालांकि मनुष्य अपनी ही गलतियों के कारण इसे खो भी देता है. महान अर्थशास्त्री चाणक्य ने धन लक्ष्मी को खुश करने के तरीके के बारे में बताया है. वो अपने एक श्लोक के बारे में बताते हैं कि किस प्रकार के घरों में लक्ष्मी स्वयं उठकर चली आती हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में... मूर्खा यत्र न पूज्यते धान्यं यत्र सुसंचितम्। दंपत्यो कलहं नास्ति तत्र श्री: स्वयमागत:॥ चाणक्य नीति के तीसरे अध्याय के इस श्लोक में आचार्य कहते हैं कि जहां मूर्खों की पूजा नहीं होती, जहां अन्न आदि काफी मात्रा में इकट्ठे रहते हैं, जहां पति-पत्नी में किसी प्रकार की कलह, लड़ाई-झगड़ा नहीं होता, ऐसे स्थान पर लक्ष्मी स्वयं आकर निवास करती हैं.More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












