
Champions Trophy: '5 स्पिनर, दुबई में अब भी सर्दी...', वर्ल्ड चैम्पियन कोच ने टीम इंडिया के सेलेक्शन पर उठाए सवाल
AajTak
भारतीय टीम में पांच स्पिनर्स को शामिल करने के फैसले पर सवाल खड़े हो रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस फैसले पर हैरानी जताई थी. अब भारतीय टीम के कोच रह चुके लालचंद राजपूत ने भी इस फैसले पर सवाल उठाए हैं.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है. इस टूर्नामेंट लिए रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम दुबई पहुंच चुकी है. टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट में अपने सभी मुकाबले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलने हैं. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी (गुरुवार) को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से करेगी.
टीम में 5 स्पिनर्स, खड़े हो रहे सवाल
भारतीय टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में पांच स्पिनर्स को जगह दी है. इनमें रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल है. अच्छी बात ये है इनमें वरुण को छोड़कर बाकी चारों के पास बैटिंग का भी अनुभव है. हालांकि इनका मुख्य काम स्पिन गेंदबाजी ही करना होगा.
हालांकि पांच स्पिनर्स को शामिल करने के फैसले पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पहले टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस फैसले पर हैरानी जताई थी. अब भारतीय टीम के कोच रह चुके लालचंद राजपूत ने भी इस फैसले पर सवाल उठाए हैं. राजपूत का मानना है कि दुबई में अब भी सर्दी है, ऐसे में पिच पेस बॉलर्स के भी अनुकूल हो सकती है.
राजपूत ने TOI को दिए इंटरव्यू में कहा, 'यूएई में अभी भी सर्दी है. यह साल का वह समय है जब यहां के विकेट्स पर तेज गेंदबाजों के लिए कुछ मदद और अच्छी कैरी रहती है. मुझे यह थोड़ा आश्चर्यजनक लगा कि भारत ने अपनी टीम में पांच स्पिनर्स को चुना है. बता दें कि जब भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में 2007 का टी20 वर्ल्ड कप जीता था, तो लालचंद राजपूत टीम के कोच और मैनेजर थे. लालचंद फिलहाल यूएई की टीम के हेड कोच हैं. ऐसे में उन्हें दुबई की परिस्थितियों का पूरी तरह अनुभव है.'
लालचंद राजपूत को उम्मीद है कि दुबई की पिच सपाट होगी. राजपूत कहते हैं, 'डेजर्ट वाइपर्स और दुबई कैपिटल्स के बीच हालिया ILT20 फाइनल में कुल 380 रन बने थे. पाकिस्तान टूर्नामेंट का मेजबान है. चूंकि भारत के पास जसप्रीत बुमराह नहीं हैं, ऐसे में पाकिस्तानी टीम तेज गेंदबाजों के अनुकूल या सपाट ट्रैक का विकल्प चुन सकती है.'

तीसरे टी20I से शुभमन गिल के लिए तीन मैचों का निर्णायक ऑडिशन शुरू हो गया है. खराब फॉर्म के चलते उनकी जगह खतरे में है, जबकि सूर्यकुमार यादव को कप्तान होने के कारण राहत मिल सकती है. टीम मैनेजमेंट की रणनीतिक चूकों, कुलदीप यादव की संभावित अनदेखी और संजू सैमसन की वापसी की चर्चा के बीच धर्मशाला मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम बन गया है.












