
Champions Trophy 2025 Schedule: चैम्पियंस ट्रॉफी के शेड्यूल पर बड़ा अपडेट... यहां होगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला
AajTak
Champions Trophy 2025 Schedule: पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का खुलासा हो गया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा. इसमें भारत अपने मैच किसी दूसरे देश में खेलेगा.
Champions Trophy 2025 Schedule: पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का खुलासा हो गया है. ऐसे में अब फैन्स के सामने यह भी साफ हो गया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला किस मैदान पर और कब खेला जाएगा.
चैम्पियंस ट्रॉफी अगले साल के शुरुआत में फरवरी और मार्च के बीच खेली जाएगी. ICC ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा. इसमें भारत अपने मैच किसी दूसरे देश में खेलेगा. हुआ भी कुछ ऐसा ही है.
पीटीआई की मानें तो भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. ऐसे में भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला भी इसी मैदान पर होना तय हो गया है. यदि भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है, तो चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल और फाइनल भी UAE में होना तय है.
नकवी और शेख के बीच हुई मुलाकात
विश्वसनीय सूत्र ने बताया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) 21 दिसंबर की रात को ही पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी और UAE के समकक्ष शेख नाहयान अल मुबारक के बीच एक बैठक हुई है. इसी में यह फैसला लिया गया है कि भारत के सभी मैच दुबई में होंगे.
शेख नाहयान मौजूदा समय में सिंध के घोटकी क्षेत्र में छुट्टियां मना रहे हैं. नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री भी है. उन्होंने शेख नाहयान के साथ मुलाकात कर पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के प्रशासनिक मामलों को अंतिम रूप दिया.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












