
Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत को बुलाने के लिए फिर गिड़गड़ाया पाकिस्तान, इस बार दिल्ली-चंडीगढ़ वाला ऑप्शन भी दिया
AajTak
Champions Trophy 2025 Latest Update: चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत को पाकिस्तान बुलाने के लिए पाकिस्तान एक बार फिर गिड़गिड़ाया है. पाकिस्तान ने कहा कि भारत हमारे यहां खेलने आए, भले ही दिल्ली या चंडीगढ़ में रुके, आखिर पूरा मामला क्या है...आइए आपको बताते हैं.
Champions Trophy 2025 Latest Update: क्या चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम में जा सकती है? क्योंकि पाकिस्तान भारत को बुलाने के लिए हर तरह से कोशिश कर रहा है. अब तो उसने भारत को बुलाने के लिए एक नया ऑप्शन भी दिया है. दरअसल, पाकिस्तान का सुझाव है कि भारतीय टीम पाकिस्तान खेलने आए, भले ही वो चंडीगढ़ या दिल्ली में मैच खेलने के बाद वापस चली जाए.
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की हाल की पाकिस्तान यात्रा ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान जाने की संभावना के बारे में चर्चाओं को फिर से हवा दी है, भले ही इससे कोई उम्मीदें ना जगी हों. 'क्रिकबज' की खबर के अनुसार- एस जयशंकर और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इशाक डार के बीच कई बार बातचीत के दौरान इस मुद्दे को उठाया गया था. दावा है कि इस बातचीत के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी, जो मंत्री भी हैं, वह भी इस बैठक में शामिल हुए.
आठ देशों के 50 ओवर के टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम आखिरकार पाकिस्तान जाएगी या नहीं, यह फैसला भारत सरकार को लेना है. इस समय ना तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और ना ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) इसकी पुष्टि की है.
इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर एक पेशकश की है. पीसीबी का कहना है कि अगर भारतीय टीम सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान में रहने से बचना चाहती है तो प्रत्येक मैच के बाद चंडीगढ़ या नई दिल्ली लौट सकती है.
पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि दो मैचों के बीच लगभग एक सप्ताह का अंतर है. चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक होनी है, जिसके मैच लाहौर, रावलपिंडी और कराची में होंगे. पीसीबी ने सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए भारत के सभी मैच लाहौर में कराने की योजना बनाई है. लाहौर को इसलिए वेन्यू के तौर पर चुना गया क्योंकि यह भारतीय सीमा के करीब है और मैच देखने के लिए भारतीय फैन्स को आना आसान होगा.
भारत के तीन मैच 20 फरवरी (बनाम बांग्लादेश), 23 फरवरी (बनाम पाकिस्तान) और 2 मार्च (बनाम न्यूजीलैंड) से निर्धारित हैं. इस शेड्यूल को लेकर कुछ अपडेट सामने आए है. आईसीसी ने चैम्पियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली टीमों को शेड्यूल सर्कुलेट किया है. पाकिस्तानी मीडिया में इस बात की खबरें भी हाल में सामने आईं हैं, जिसमें आईसीसी से भारत के एक मैच विशेष रूप से भारत-न्यूजीलैंड के मैच को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने का अनुरोध करने की बात की गई है. पीसीबी ने विकल्प के रूप में रावलपिंडी का प्रस्ताव दिया है है. हालांकि, ब्रॉडकास्टर और ICC अधिकारियों ने इस तरह के अनुरोध के बारे में किसी भी जानकारी से इनकार किया है.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.











