CBSE Board Exam 2021: तैयारी न छोड़ें छात्र, एग्जाम होना तय, जानें लेटेस्ट अपडेट
AajTak
CBSE Board Exam 2021: राज्यों से प्रस्ताव पर सहमति पर चर्चा के बाद सरकार एक जून को परीक्षा की टाइम टेबल जारी कर देगी. इसलिए छात्रों को सलाह है कि वो तैयारी करते रहें, क्योंकि सरकार किसी भी तरह बारहवीं बोर्ड परीक्षा को रद्द करने पर विचार नहीं कर रही है.
सीबीएसई बोर्ड कक्षा-12वीं के स्टूडेंट्स के एग्जाम के लिए सरकार और बोर्ड दोनों ही तैयार है. सरकार कोरोना के सभी प्रोटोकॉल मानते हुए संक्षिप्त फॉर्मेट पर परीक्षा कराने का प्रस्ताव राज्यों के सामने ला चुकी है, इस पर राज्यों को आज जवाब देना है. राज्यों से प्रस्ताव पर सहमति पर चर्चा के बाद सरकार एक जून को परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर देगी. इसलिए छात्रों को सलाह है कि वो तैयारी करते रहें, क्योंकि सरकार किसी भी तरह बारहवीं बोर्ड परीक्षा को रद्द करने पर विचार नहीं कर रही है. 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को कैंसिल कराने की मांग लगातार सोशल मीडिया पर जारी है. लेकिन सरकार ने इस परीक्षा को कैंसिल न करने की बात लगभग स्पष्ट कर दी है. सरकार ने संक्षिप्त शेड्यूल के साथ ये परीक्षा कराने का प्रस्ताव राज्यों के पास भेजा है, हालांकि करीब दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र समेत आठ राज्यों ने परीक्षाओं से पहले छात्रों और परीक्षा ड्यूटी में तैनात शिक्षकों के वैक्सीनेशन का मुद्दा उठाया है. बता दें कि शिक्षा मंत्रालय ने रविवार को बैठक में बारहवीं कक्षा के सीबीएसई और अन्य राज्य बोर्डों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं पर चर्चा के साथ ही प्रवेश परीक्षाओं पर भी चर्चा की. हालांकि बैठक में कई राज्यों के शिक्षामंत्रियों ने सिर्फ वैक्सीनेशन के अलावा बाकी चीजें जैसे परीक्षा की प्रक्रिया, अवधि और समय पर आम सहमति जाहिर की है.More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












