
Cameron Green India vs Australia Test: पहले IPL नीलामी में मचाया कहर, अब भारतीय गेंदबाजों को धोया, कैमरन ग्रीन ने जमाया शतक
AajTak
अहमदाबाद टेस्ट में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हैं. चार टेस्ट मैचों की सीरीज के इस आखिरी मुकाबले में पहले उस्मान ख्वाजा ने शतक लगाया. उसके बाद ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने भी अपने करियर का पहला टेस्ट शतक जमाया. ग्रीन आईपीएल नीलामी में भी काफी महंगे बिके थे...
Cameron Green India vs Australia Test: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टेस्ट मैच खेल रही है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने अपने बल्ले से तबाही मचा दी. उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की धुलाई करते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में टेस्ट करियर का अपना पहला शतक जमाया.
यह वही ग्रीन हैं, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के लिए हुई नीलामी में कहर मचाया था. ग्रीन को खरीदने के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (MI) ने 17.50 करोड़ रुपये की बोली लगाई और उन्हें खरीद लिया. ग्रीन पहली बार आईपीएल खेलते नजर आएंगे.
ग्रीन ने जमाया करियर का पहला टेस्ट शतक
अब यही तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन अहमदाबाद टेस्ट में बल्ले से तबाही मचा रहे हैं. ग्रीन ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन (10 मार्च) को अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 143 गेंदों में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया. इस दौरान ग्रीन ने 16 चौके जमाए थे. उनका स्ट्राइक रेट भी 67 के करीब ही रहा था.
मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 170 रनों पर चौथा विकेट गंवाया था. इसके बाद नए बल्लेबाज कैमरन ग्रीन ने उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 358 गेंदों पर 208 रनों की साझेदारी की और टीम का स्कोर 350 के पार पहुंचाया.
Maiden Test hundred for Cameron Green 🔥#WTC23 | #INDvAUS | 📝 https://t.co/VJoLfVSeIF pic.twitter.com/vQG3KkLFP6

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











