
Budget 2022 : क्रिप्टो पर टैक्स से डिजिटल करेंसी तक... एक्सपर्ट से जानिए बजट की 10 बड़ी बातें
AajTak
वित्त मंत्री ने कहा कि इस बजट से अगले 25 सालों की बुनियाद रखी जाएगी. इस बजट में 16 लाख नौकरियां देने का वादा किया गया है. इकोनॉमिक पॉलिसी एक्सपर्ट सिद्धार्थ जराबी ने बजट 2022 के हर अहम पहलू पर विस्तृत जानकारी दी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2022-23 का बजट पेश किया. बजट में क्रिप्टो करेंसी पर टैक्स, डिजिटल रुपया की लॉन्चिंग जैसे तमाम ऐलान किए हैं. हालांकि, बजट में टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे मिडिल क्लास जरूर मायूस होगी. सीतारमण ने कहा कि इस बजट से अगले 25 सालों की बुनियाद रखी जाएगी. इस बजट में 16 लाख नौकरियां देने का वादा किया गया है. इकोनॉमिक पॉलिसी एक्सपर्ट सिद्धार्थ जराबी ने बजट 2022 के हर अहम पहलू पर विस्तृत जानकारी दी. 1- क्रिप्टो करेंसी से कमाई पर 30% टैक्स का क्या मतलब है? एक्सपर्ट- सरकारी क्रिप्टो आएगा. खरीदने-बेचने पर 30% टैक्स लगेगा.

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.











