
BlueTick हटते ही सचिन तेंदुलकर ने कहा-'जो पूछना है पूछो', बेटे अर्जुन, पत्नी अंजलि पर कही ये बात, खोले कई राज!
AajTak
Sachin Tendulkar #AskSachin Twitter: ब्लूटिक हटते ही सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर फैन्स को कई सवालों के जवाब दिए. सचिन ने #AskSachin हैशटैग के साथ ट्वीट किया. इसके बाद लोगों ने उनसे बेटे अर्जुन तेंदुलकर, पत्नी अंजलि तेंदुलकर और क्रिकेट फील्ड से रिलेटेड सवाल पूछे. सचिन ने भी अपने फैन्स को निराश नहीं किया.
क्रिकेट के भगवान, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ब्लूटिक हटते ही ट्विटर पर #AskSachin हैशटैग के साथ एक ट्वीट किया. इसके बाद उन्होंने अपने फैन्स से कहा जो सवाल पूछना चाहें पूछ सकते हैं.
फिर तो सचिन के फैन्स ने सवालों को बारिश कर दी. सचिन ने भी अपने फैन्स को निराश नहीं किया और उनके सवालों के जवाब दिए. एक यूजर ने तो यह भी कह दिया कि आपके अकाउंट पर ब्लूटिक नहीं है, ऐसे में हम कैसे मानें कि आप ही सचिन हैं? इस पर सचिन ने स्माइल के साथ अपना एक फोटो शेयर किया. सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन आने वाला है. वह 24 अप्रैल को 50 साल के हो जाएंगे.
दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने ब्लूटिक हटने के कुछ घंटों बाद यह ट्वीट किया. इसके बाद लोगों ने सवालों की बौछार कर दी. सचिन ने वानखेड़े स्टेडियम के इतर फेवरेट स्टेडियम चेपॉक को बताया. एक यूजर ने पूछा सौरव गांगुली को एक शब्द में क्या कहेंगे- सचिन ने इमोजी बनाकर लिखा- दादी.
इस दौरान सचिन को उनके कुछ फैन्स ने उनके फोटोज वाली डायरी दिखाई. एक फैन्स ने अपने हाथ पर बना टैटू दिखाया. मास्टर ब्लास्टर से एक यूजर ने दो फोटो शेयर कर पूछा फेवरेट शॉट कौन सा है अपर कट या स्ट्रेट ड्राइव? इस पर सचिन ने लिखा- पर्थ में ब्रेट ली पर खेला गया अपर कट.
एक फोटो में सचिन सहवाग के साथ दिख रहे हैं, एक ट्विटर यूजर ने पूछा- क्या बात हो रही है? इस पर सचिन ने कहा- मैं कह रहा था कि अब एक और पराठा नहीं मिलेगा.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












