'BJP प्रबुद्ध सम्मेलन की कामयाबी से बौखलाई, रोकने की कर रही है कोशिश', मायावती का हमला
AajTak
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती सोमवार को बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में बीएसपी के तत्वाधान में प्रबुद्ध वर्ग के कार्यक्रम हो रहे हैं, तब से भाजपा को काफी बौखलाहट हो रही है.
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव विधानसभा चुनाव का माहौल बनना शुरू हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री मायावती सोमवार को बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में बीएसपी के तत्वाधान में प्रबुद्ध वर्ग के कार्यक्रम हो रहे हैं, तब से भाजपा को काफी बौखलाहट हो रही है. बीएसपी के ब्राह्मण सम्मेलन का जिक्र करते हुए मायावती ने कहा कि बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में किए जा रहे प्रबुद्ध सम्मेलनों को जनता का खूब प्यार मिल रहा है इससे बीजेपी की नींद उड़ी हुई है.More Related News
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.