
Bigg Boss 19: फेक है बसीर-नेहल का रोमांस? क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन ने किया एक्सपोज, क्यों रोईं नीलम?
AajTak
बसीर अली और नेहल का नया-नया रोमांस बिग बॉस हाउस में गॉसिप का चटपटा टॉपिक बना हुआ है. दोनों की बढ़ती नजदीकियां घरवालों को फेक लग रही हैं. घरवालों का मानना है कि शो में फुटेज के लिए दोनों प्यार का ढोंग कर रहे हैं.
Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर में हर दिन कंटेस्टेंट्स के बीच के रिश्ते बदलते हैं. अब एक बार फिर घर में घमासान मच गया है. खाना बनाने को लेकर फरहाना और भोजपुरी हसीना नीलम गिरी के बीच तगड़ी लड़ाई हो गई. नीलम गुस्से में फरहाना पर चिल्लाती दिखीं और उन्हें खरी-खोटी भी सुनाई.
फरहाना पर भड़कीं नीलम
दरअसल, नीलम किचन में खाना बना रही होती हैं. इसी दौरान कुनिका और फरहाना के बीच बहसबाजी हो जाती है. फरहाना तंज कसते हुए कहती हैं- कुनिका जी कौन हैं...अपनी ताल पर किचन वालों को नचाइए और खुद भी नाचिए.
फरहाना की बात ये बात नीलम को चुभ जाती है, वो चिल्लाते हुए कहती हैं- मैं खाना बना रही हूं या फिर नाच रही हूं. तुझे ज्यादा दिखाई देता है? फरहाना इसपर कहती हैं- नाचना बुरी बात थोड़ी है. मगर नीलम गुस्से से आगबबूला हो जाती हैं. वो चिल्लाते हुए कहती हैं- मैं नहीं बनाऊंगी अब खाना. अब मुझे नहीं करना किचन का कुछ काम.
नीलम इतना ज्यादा ट्रिगर हो जाती हैं कि वो रोने लगती हैं और भड़कते हुए फरहाना से कहती हैं- तेरे अंदर तो दिल ही नहीं है...तू तो औरत ही नहीं है. देखते ही देखते फरहाना और नीलम की लड़ाई काफी इंटेंस हो गई. नीलम ने गुस्से में फरहाना को कई भद्दी बातें बोलीं. अब इसपर सलमान खान का क्या रिएक्शन होगा? ये वीकेंड का वार पर पता चलेगा.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











