
BCCI New Rules Full List: रोहित हों या कोहली, बीच सीरीज में विज्ञापन करने पर बैन... BCCI के 10 नियमों में ऐसा क्या है?
AajTak
BCCI New Rules for Team India Update: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया की ओवरहॉलिंग शुरू कर दी है, अब टीम इंडिया के लिए खेल रहे खिलाड़ियों के लिए बोर्ड ने ओवरहॉलिंग शुरू कर दी है, इसके तहत 10 नियम बनाए गए हैं.
BCCI Latest New Rules for Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के हालिया प्रदर्शन पर एक्शन के मूड में है. BCCI ने अब टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए 10 सख्त नियम बनाए हैं. बोर्ड ने यह बात स्पष्ट कर दी है कि अगर कोई खिलाड़ी इन पॉलिसी का सही ढंग से पालन नहीं करता है तो उसे टूर्नामेंट्स, सीरीज और यहां तक की IPL में खेलने से वंचित कर दिया जाएगा. भारतीय बोर्ड खिलाड़ियों की सैलरी और उनका कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म कर सकता है.
इन 10 नियमों में सबसे खास बात है यह है कि टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी रोहित हों या विराट कोहली, कोई भी सीरीज के बीच में विज्ञापन नहीं कर सकेगा. वहीं फैमिली टूर के लिए भी BCCI ने सख्त नियमों की पूरी लिस्ट जारी कर दी है. इन 10 नियमों में आखिर क्या खास बाते हैं, आइए आपको बताते हैं. भारतीय बोर्ड ने जो 10 नियमों की गाइडलाइन्स जारी की हैं. उसकी आधिकारिक कॉपी Aajtak.in के पास है.
1. अब घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य होगा टीम इंडिया के प्लेयर्स को अब डोमेस्टिक क्रिकेट में जरूर खेलना होगा. यह अनिवार्य कर दिया गया है. इसी के आधार पर भारतीय टीम में सेलेक्शन भी होगा. बीसीसीआई चाहता है कि इस मुहिम से सीनियर और जूनियर प्लेयर्स के बीच अच्छा रिश्ता बने, जिससे टीम और क्रिकेट का माहौल अच्छा हो.
यदि किसी खिलाड़ी को किसी कारण से घरेलू क्रिकेट नहीं खेलना है, तो इसकी जानकारी बीसीसीआई को देनी होगी. इसके अलावा चेयरमैन ऑफ सेलेक्शन कमेटी से इसकी परमिशन लेनी होगी. साथ ही घरेलू क्रिकेट खेलने के साथ ही प्लेयर्स को अपनी फिटनेस भी बनाए रखनी होगी.
2. फैमिली के साथ टूर नहीं कर सकेंगे हर एक खिलाड़ी को टीम के साथ ही यात्रा करनी होगी. यानी खिलाड़ी अपने परिवार के साथ ट्रैवल नहीं कर सकेंगे. इस नियम का उल्लंघन होने पर सख्त सजा भी मिलेगी. यदि उन्हें फैमिली के साथ या अलग से यात्रा करनी है तो हेड कोच और चेयरमैन ऑफ सेलेक्शन कमेटी से अनुमति लेनी होगी.

तीसरे टी20I से शुभमन गिल के लिए तीन मैचों का निर्णायक ऑडिशन शुरू हो गया है. खराब फॉर्म के चलते उनकी जगह खतरे में है, जबकि सूर्यकुमार यादव को कप्तान होने के कारण राहत मिल सकती है. टीम मैनेजमेंट की रणनीतिक चूकों, कुलदीप यादव की संभावित अनदेखी और संजू सैमसन की वापसी की चर्चा के बीच धर्मशाला मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम बन गया है.












