
Banking Fraud: UPI से करते हैं पेमेंट तो लग सकता है चूना, ऐसे बचाएं मेहनत का पैसा
AajTak
How To Prevent Banking Fraud: मुफ्त में मिलने वाली चीज की कीमत बहुत अधिक होती है. कभी भी ऐसे प्रलोभनों पर ध्यान न दें. अनजाने लिंक पर क्लिक नहीं करें. ऑनलाइन शॉपिंग सिर्फ भरोसेमंद प्लेटफॉर्म से करें. तगड़ा ऑफर देने वाले फोन कॉल, ईमेल और मैसेज को नजरअंदाज करें.
नोटबंदी और कोरोना महामारी के बाद डिजिटल बैंकिंग (Digital Banking) का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है. अब लोग मॉल में शॉपिंग से लेकर सब्जी और राशन के लिए भी डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) करने लगे हैं.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












