
Bank Holidays: जल्द निपटा लें अपने काम, अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक
Zee News
Bank Holidays in April: अप्रैल का महीना शुरू होने वाला है. इसके साथ ही नए वित्त वर्ष की भी शुरुआत होगी. नए वित्त वर्ष के पहले दिन बैंकों में पब्लिक डीलिंग नहीं होती है. वहीं, पूरे महीने लगभग 15 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
नई दिल्लीः Bank Holidays: अप्रैल का महीना शुरू होने वाला है. इसके साथ ही नए वित्त वर्ष की भी शुरुआत होगी. नए वित्त वर्ष के पहले दिन बैंकों में पब्लिक डीलिंग नहीं होती है. वहीं, पूरे महीने लगभग 15 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. 15 दिन की छुट्टियां अलग-अलग जोन में अलग-अलग दिन होंगी.
दूसरे और चौथे शनिवार को होगी छुट्टी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अप्रैल में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. भारत में बैंक कब बंद रहेंगे यह आरबीआई और स्थानीय स्तर पर कभी-कभी राज्य सरकारें भी तय करती हैं. आरबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध बैंक होलीडे लिस्ट के अनुसार, दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे.
