
Bangladesh यात्रा पर जा रहे हैं PM Modi, दोनों देशों के बीच तीन समझौतों पर बन सकती है सहमति
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश यात्रा के दूसरे दिन सतखिरा और गोपालगंज के ओरकंडी में हिंदू मंदिरों का दौरा करेंगे. इसके अलावा, वह बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की तुंगियापारा स्थित समाधि पर भी जाएंगे. कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी की यह पहली विदेश यात्रा है.
ढाका: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अगले हफ्ते बांग्लादेश (Bangladesh) की यात्रा पर जाने वाले हैं. इस दौरान, दोनों देशों के बीच तीन समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं. पीएम मोदी बांग्लादेश की आजादी की स्वर्ण जयंती और उसके संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान (Sheikh Mujibur Rahman) की जन्मशती के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए ढाका जाएंगे. बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन (AK Abdul Momen) के मुताबिक, दोनों देशों के बीच तीन समझौतों पर सहमति बन सकती है. हालांकि इन पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है. विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने 17 मार्च से आरंभ होने जा रहे दस दिवसीय समारोह के बारे में पत्रकारों को बताते हुए कहा, 'बांग्लादेश के लिए यह ऐतिहासिक कार्यक्रम है, क्योंकि दस दिन की समयावधि में इससे पहले कभी पांच देशों के प्रमुख यहां नहीं आए हैं’. उन्होंने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के अलावा मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद स्वालेह, नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी, भूटान के पीएम लोते सेरिंग और श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे भी शामिल होंगे.More Related News
