
Babar Azam Virat Kohli: बाबर आजम ने रच दिया इतिहास, विराट कोहली के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी भी की
AajTak
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने एक ऐसा रिकॉर्ड कायम कर दिया है, जो अब तक कोई भी पाकिस्तानी क्रिकेटर नहीं बना सका है. साथ ही बाबर आजम पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के क्लब में शामिल हो गए हैं. उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 3 हजार रन पूरे कर लिए हैं...
Babar Azam Virat Kohli: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने एक बार इतिहास रचते हुए एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. साथ ही बाबर ने एक ऐसा रिकॉर्ड कायम कर दिया है, जो अब तक कोई भी पाकिस्तानी क्रिकेटर नहीं बना सका है.
दरअसल, बाबर आजम पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के क्लब में शामिल हो गए हैं. उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 3 हजार रन पूरे कर लिए हैं. इस तरह बाबर टी20 इंटरनेशनल में 3 हजार रन बनाने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर भी बन गए हैं.
बाबर ने की कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी
बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल में अपनी 81वीं पारी में यह तीन हजार रन बनाए हैं. इस तरह बाबर ने इस फॉर्मेट में सबसे तेज तीन हजार रन बनाने के मामले में विराट कोहली की बराबरी कर ली है. कोहली ने भी 81 पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी और वह टॉप पर काबिज थे. दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल हैं, जिन्होंने 101 पारियों में यह कीर्तिमान हासिल किया था.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 3 हजार रन बनाने वाले प्लेयर
इंग्लैंड के खिलाफ मैच में हासिल की ये उपलब्धि

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












