
Babar Azam, Ind vs Pak in Asia Cup: भारत से हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बताई कमियां, सबसे ज्यादा एक बात से दुखी नजर आए
AajTak
एशिया कप 2022 में टीम इंडिया ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला खेला. इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. इस हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह की चोट को लेकर भी अपडेट दिया. साथ ही हार्दिक पंड्या की तारीफ भी की...
Babar Azam, Ind vs Pak in Asia Cup: एशिया कप 2022 में टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए पहले ही मैच में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है. यह मैच भारतीय टीम ने 5 विकेट से अपने नाम किया. इस हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने अपनी टीम की कमियां बताईं.
बाबर आजम ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बैटिंग में हमारे खिलाड़ी बड़ी पार्टनरशिप नहीं कर सके. यदि ऐसा होता, तो मैच का नतीजा शायद कुछ अलग होता है. बाबर ने बताया कि उनकी टीम ने 10-15 रन कम बनाए. हालांकि कप्तान बाबर अपने गेंदबाजों से संतुष्ट नजर आए.
'50 रनों की एक पार्टनरशिप आनी चाहिए थी'
बाबर ने कहा, 'हम मैच को आखिरी ओवर तक लेकर जाना चाहते थे. नवाज ने आखिरी ओवर अच्छा किया, लेकिन नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा. बैटिंग में हमारी अच्छी पार्टनरशिप नहीं लगी. यह हमने मिस किया. कम से कम 50 रनों की एक पार्टनरशिप आनी चाहिए थी. हमने कुछ रन कम बनाए.'
डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज नसीम शाह को लेकर बाबर ने कहा, 'फास्ट बॉलर में एग्रेशन तो होता ही है. नसीम शाह ने शाहीन आफरीदी की कमी महसूस नहीं होने दी. उसने नई बॉल से अच्छी गेंदबाजी की.' नसीम शाह की चोट पर अपडेट देते हुए कहा, 'उसको सिर्फ क्रेम्प है. उसका अभी डेब्यू हुआ है. मगर उसने जो विश्वास और एग्रेशन दिखाया, शानदार रहा है. मगर दबाव में क्रेम्प आ ही जाते हैं.'
'हार्दिक पंड्या एक बेहतरीन ऑलराउंडर'

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












